Video: ग्लैन मैक्सवेल ने खेली वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारी, देखें उनकी इस इनिंग में लगाया गया हर सिक्स का वीडियो

Glenn Maxwell: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मंगलवार को वानखेड़े मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विस्फोटक पारी खेली और अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया। मैक्सवेल की इस पारी को क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक माना जा रहा है.

Glenn Maxwell ने खेली क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन पारी

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस बात को उन्होंने साबित भी किया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 201 रन बनाए. इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था. रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय 91 रन पर 7 विकेट गिर गए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने 202 रनों की साझेदारी कर मैच जीत लिया. इस मैच में मैक्सवेल ने मैदान के हर कोने में रन बनाए. मैक्सवेल वर्ल्ड कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए.

एक पैर से की बल्लेबाजी

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल की यह पारी अब सदियों तक याद रखी जाएगी. उन्होंने बहुत बहादुरी से बल्लेबाजी की और आखिरी वक्त तक जीत की उम्मीद नहीं छोड़ा. एक समय बल्लेबाजी के दौरान मैक्सवेल की नसों में खिंचाव भी आ गया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मैदान पर लड़ते रहे. बल्लेबाजी करते समय एक समय ऐसा आया जब ऐसा लगने लगा कि मैक्सवेल अब आगे नहीं खेल पाएंगे और अगले बल्लेबाज एडम जाम्पा बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन वह फिर उठे और बोले कि मुझे बैटिंग करनी है. उन्होंने एक पैर पर खड़े होकर खेला और कुछ अद्भुत शॉट खेले. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत किसी सपने से कम नहीं थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरा शतक से अफ़ग़ानिस्तान के खेमे में पसरा मातम, रोने जैसा मुंह बना बैठे अफ़ग़ान खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास

"