Posted inक्रिकेट

gold price today : नए साल में रिकॉर्ड स्तर पर जा सकते हैं सोने -चांदी के दाम ,जानिए आज का भाव

Gold Price Today : नए साल में रिकॉर्ड स्तर पर जा सकते हैं सोने -चांदी के दाम ,जानिए आज का भाव

साल 2020 में सोने चांदी के दाम में लगातार उतार चढाव बना रहा। एमसीएक्स पर शुरूआती समय में काफी सुस्ती के साथ कारोबार करता दिखा, लेकिन शाम होते होते अच्छी बढ़त देखने को मिली। वही पिछले साल सोने ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। उम्मीद है कि साल 2021 में भी सोने और चांदी की चमक बढ़ेगी। संभवतः दोनों धातुओं की कीमतों में बड़ी बढोत्तरी देखने को मिल सकती है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार साल 2021 में सोने का दाम 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव प्रति किलोग्राम 90,000 रुपये तक हो सकता है।

सोने ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न

Gold Price Today : नए साल में रिकॉर्ड स्तर पर जा सकते हैं सोने -चांदी के दाम ,जानिए आज का भाव

साल 2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल सोने ने 27 फीसदी और चांदी ने निवेशकों को लगभग 50 फीसदी रिटर्न दिया है। अगस्त 2020 में सोने के दाम अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं चांदी 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। आज एमसीएक्स पर सुबह 11.20 बजे वायादा सोना 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 50,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 68,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी और रिवाइवल अभी अनिश्चितता के दौर में है। इस वजह से निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश पर दांव लगा सकते हैं। इस ब्रोकरेज फर्म के विशेषज्ञों के अनुसार 2021 में सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 90,000 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के दाम तक पहुंच सकती है।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर ये रहे भाव

Gold Price Today : नए साल में रिकॉर्ड स्तर पर जा सकते हैं सोने -चांदी के दाम ,जानिए आज का भाव

विशेषज्ञों का कहना है कि अगल ग्लोबल इकोनॉमी के भारी मात्रा में राहत पेकेज मिलता है, तब सोना और चांदी में निवेश इंवेस्टर्स को आकर्षित करता है। इसके चलते नए साल में इन दोनों कीमती धातुओं के भाव बढ़ेंगे। भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी सोने के भाव 2020 में काफी बढ़े। सोने ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निवेशकों को 2020 में 25% रिटर्न दिया है। अमेरिका सहित कई सरकारों द्वारा राहत पैकेज की घोषणा और डॉलर की कीमत कम होने से इसे समर्थन मिला है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार दुनिया भर में सिल्वर आधारित टेक्नोलॉजी जैसे सोलर पैनेल और इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश बढ़ा है। इस वजह से चांदी की दाम में भी शानदान तेजी आने की संभावना है।