Aakash Chopra

आईपीएल के 15वें सीजन में आईपीएल की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स काफी बुरे दौर से गुजर रही है। दरअसल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन एक भी मैच में अपना खाता नहीं खोल पाई है। वहीं आईपीएल के 29वें मुकाबलें यानी बीती रात को गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गए मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के  17वें ओवर में शिवम दुबे से कैच मिस होने पर नाराज सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja ने मैदान पर ही भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के अंदाज में गुस्सा जाहिर किया। आइये दिखाते है ये वीडियो।

मैच के बीच Ravindra Jadeja का गुस्सा हुआ वायरल

Ravindra Jadeja

दरअसल गुजरात की पारी के दौरान 17वें ओवर में चेन्नई के पास मिलर को आउट करने का एक सुनहरा मौका था। जिसे उन्होंने गंवा दिया। बता दें हुआ कुछ यूं था कि ड्वेन ब्रावो के ओवर की तीसरी बॉल पर डेविड मिलर ने एक शॉट खेला, जो पूरी तरह से टाइम नहीं हो पाया और बॉल कुछ समय तक हवा में रही। यह कैच शिवम दुबे से थोड़ी ही दूरी पर गिरा था।

अगर शिवम दुबे जरा सा भी एफर्ट करते तो सीएसके की झोली में ये मैच जाता। लेकिन शिवम दुबे ने लाइट के कारण गेंद को सही से कैच नहीं कर पाए। जिस वजह से कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर गुस्से में लाल नजर आए और अपनी कैप उतार कर झुलझुलाते दिखे। ये नजारा साफ वीडियो में देखा जा सकता है। अगर मिलर का यह कैच पकड़ लिया जाता तो, सीएसके के मैच में वापसी के चांस बन सकते थे।

राहुल द्रविड़ भी इसी अंदाज में जाहिर कर चुके है गुस्सा

Gtvscsk: मैच के बीच गुस्से से लाल दिखें Ravindra Jadeja, राहुल द्रविड़ के अंदाज में जाहिर किया गुस्सा

2014 आईपीएल के दौरान जब राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर थे तो उन्होंने एक मैच के दौरान अपना गुस्सा ऐसे ही जाहिर किया था। राजस्थान अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेल रही थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मुंबई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए इस स्कोर को 14.3 ओवर में हासिल करना था।

अगर मुंबई ऐसा नहीं कर पाती तो राजस्थान सीधा-सीधा प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेती। मुंबई ने 14.4 ओवर में कोरी एंडरसन की 95 रन की नाबाद पारी के दम पर इसे हासिल कर लिया। मुंबई ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था और उनका स्कोर 195 हो गया था जिस वजह से रन रेट के मुकाबले में वह राजस्थान से आगे निकल गए थे। टीम की इस हार के बाद डग आउट में बैठे राहुल द्रविड़ ने जमीन पर अपनी कैप फेक कर गुस्सा जाहिर किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों से मिलर ने छीना मैच

Gtvscsk: मैच के बीच गुस्से से लाल दिखें Ravindra Jadeja, राहुल द्रविड़ के अंदाज में जाहिर किया गुस्सा

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रितुराज गायकवाड़ (73) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 16 रन पर पहले तीन विकेट गिर गए थे, वहीं 87 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बावजूद मिलर ने अकेले दम पर टीम को यह जीत दिलाई। गुजरात इस जीत के बाद 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं चेन्नई 9वें स्थान पर बरकरार है।