Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ट्रेड विंडो का इस्तेमाल करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल कर बड़ा कदम उठाया है. मुंबई ने उन्हें 15 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. हार्दिक ने अपने पहले सीजन में ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को चैंपियन बनाया था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात को फाइनल तक पहुंचाया. हार्दिक के मुंबई टीम में शामिल होने के बाद आईपीएल का माहौल गर्म हो गया है. लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने इस डील के पीछे की वजह का खुलासा किया है.
Hardik Pandya के वापसी का किया खुलासा
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने पिछले दो सीजन में टीम की सफलता में पंड्या के योगदान को स्वीकार किया। खबरों के अनुसार एक बयान में सोलंकी के कहा,
“गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के रूप में, हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी को दो शानदार सीज़न देने में मदद की है, जिसके परिणामस्वरूप एक आईपीएल चैंपियनशिप जीती और एक फाइनल में जगह बनाई। हार्दिक पंड्या ने अपनी मूल फ्रेंचाइजी में वापसी की इच्छा जताई. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।”
Hardik Pandya के जाने के बाद गुजरात टाइटंस को मिला नया कप्तान
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया है. हार्दिक गुजरात के कप्तान थे. ऐसे में गुजरात टीम को नए कप्तान की जरूरत थी. इसे देखते हुए टीम ने अपनी नई कप्तानी का भी ऐलान कर दिया. टीम ने शुभमान गिल (Shubman Gill) को नया कप्तान बनाया है. हार्दिक के जाने के बाद गिल ही कप्तानी के लायक थे. इसके साथ ही आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भी परीक्षा होने वाली है.