Gujarat-Titans-Got-A-Big-Blow-This-Veteran-Player-Got-Injured-Will-Not-Play-Some-Ipl-Matches

Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को गुरुवार 4 अप्रैल को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात की टीम को तीन विकेट से हरा दिया. इस सीजन में लगातार दो गेम जीतने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाइटंस की यह पहली हार थी। इस हार के साथ ही गुजरात टीम को एक और बड़ा झटका भी लगा है. टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल के इस सीजन के कुछ मैचों से बाहर हो गए है.

Gujarat Titans के लिए बुरी खबर

Gujarat Titans

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस के समय बताया कि डेविड मिलर (David Miller) चोट के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. लेकिन ऐसा लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को और भी मैचों को मिस करना पड़ सकता है. मिलर के एक या दो सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहने की संभावना है। विलियमसन ने खुद इसकी पुष्टि की है और बताया कि दिग्गज क्रिकेटर कुछ और मैच मिस कर सकते हैं।

Kane Williamson को और मिल सकता है मौका

Kane Williamson

डेविड मिलर के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को आगे के मैचों में मौका दिया जा सकता है. विलियमसन को पिछले सीजन में भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सीजन के पहले ही मैच में वह चोटिल हो गए, जिसके कारण उन्हें पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर होना पड़ा। इस सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए. हालाकिं, वह अपने टच में लग रहे थे। ऐसे में अब वह आने वाले मैचों में भी खेलते नजर आ सकते हैं.

दिलचस्प मुकाबले में Punjab Kings ने जीता मैच

Punjab Kings

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की शुरुआत अच्छी रही। हालाकिं, उमेश यादव ने दूसरे ओवर में शिखर धवन का शुरुआती विकेट लिया। बेयरस्टो और प्रभसिमरन ने कुछ चौके लगाए, लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके. जीटी विकेट लेती रही लेकिन पंजाब ने अच्छा स्कोरिंग रेट बनाए रखा। शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने भी उपयोगी पारी खेली और 17 गेंदों पर 31 रन बनाये.

यह भी पढ़ें: “ये दोनों तो सूर्या के भी बाप निकले” गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शशांक- आशुतोष ने उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

मुंबई के लिए किसी डरावने सपने जैसा साबित हो रहा है IPL 2024, अब रोहित शर्मा MI से होंगे बाहर, सामने आया बड़ा अपडेट

"