&Quot;वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..&Quot; हरभजन सिंह ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य ∼
"वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे.." हरभजन सिंह ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य ∼

“वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..” हरभजन सिंह ने Harbhajan Singh को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य ∼

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम के पहले पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 42 टेस्ट पारियों के बाद अपना 28वा टेस्ट शतक लगाया। इसी पारी को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने विराट कोहली के बारे में बड़ी टिप्पणी कर दी है ।

Virat Kohli ने पहले पारी में बनाया 186 रन

&Quot;वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..&Quot; हरभजन सिंह ने Harbhajan Singh को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य ∼
“वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..” हरभजन सिंह ने Harbhajan Singh को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य ∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले तीनो मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे मगर अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहली पारी में विराट कोहली ने अपने बल्ले से सभी का मुंह बंद कर दिया। विराट कोहली के बल्ले से ये 3 साल बाद टेस्ट में शतक लगा । उन्होंने इस पारी में 364 गेंदों का सामना करते हुए 184 रनो की पारी खेली ।

जल्द ही बनाएंगे 100 से ज्यादा शतक : हरभजन सिंह

&Quot;वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..&Quot; हरभजन सिंह ने Harbhajan Singh को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य ∼
“वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..” हरभजन सिंह ने Harbhajan Singh को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य ∼

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी में से एक है। वो भी उन खिलाड़ियों में से एक है जो अपने बयानों के चक्कर में हमेशा सुर्खियों में रहते है। उन्होंने हाल ही में विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि वो जल्द ही 100 से ज्यादा शतक लगाएंगे। उन्होंने कहा ,

“यह बिल्कुल संभव है। मुझे लगता है कि वह 100 शतक से भी आगे जाएंगे। इसके लिए दो चीजें उनका सपोर्ट करती हैं। एक उनकी फिटनेस और दूसरी उनकी उम्र। वह 34 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस 24 साल के क्रिकेटर की तरह है। वह 75 शतक लगा चुके हैं और कम से कम 50 और लगाएंगे।”

विराट कोहली इस चीज को कर सकते है संभव : हरभजन सिंह

&Quot;वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..&Quot; हरभजन सिंह ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य
“वह 100 से भी ज्यादा शतक बनाएंगे..” हरभजन सिंह ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किंग कोहली का आने वाला सुनहरा भविष्य

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की बात वहां मौजूद स्पोर्ट्स एनालिस्ट चौक गए , इसी कारण उन्होंने उनसे आगे कहा ,

“आपको लग रहा होगा कि मैं कुछ ज्यादा बोल रहा हूं, लेकिन यह निश्चितरुप से संभव है। अगर कोई ये कर सकता है तो वह विराट कोहली हैं। बाकी सब उनके पीछे हैं। उनको पता है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना है, क्योंकि क्रिकेटिंग स्किल्स भगवान की देन है। मुझे नहीं लगता है कि वह यहां रुकेंगे। उनकी बल्लेबाजी में कोई तकनीकि खराबी नहीं है और अगर होगी भी तो वह उस पर काम कर उसे ठीक कर लेंगे। ब्रेक से लौटने के बाद वह शानदार फॉर्म में हैं।”

 

इसे भी पढ़ें:- स्मृति की एक बेवकूफी और दीप्ति-एलिसा के तूफान ने किया RCB का बंटाधार, यूपी ने बैंगलोर को 10 विकेट से रौंदकर दर्ज की जीत

VIDEO: “चल बे यहां से निकल….” ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपनी कुटाई देख भड़के शमी, कैमरे के ऊपर छलांग लगाकर की तोड़फोड़