Harbhajan Singh Raised Questions On Icc Rules After Pakistan'S Defeat To South Africa

Harbhajan Singh: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 26 शुक्रवार को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसे प्रोटियाज टीम ने 1 विकेट से अपने नाम किया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना भी काफी मुश्किल हो गया है। अब उन्हें अपने अगले सभी मुकाबले अच्छे अंतर से जीतने होंगे। साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को किस्मत का साथ भी नहीं मिला। दरअसल, इस मैच में बाबर एंड कंपनी के पास प्रोटियाज टीम को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते पाकिस्तान को यह विकेट नहीं मिल सका। पाकिस्तानी फैंस से ज्यादा इस बात का बुरा भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के प्रति अपनी सहानुभूति पेश की और अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए।

पाकिस्तान को नहीं मिला भाग्य का साथ

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

हुआ कुछ यूं कि जब साउथ अफ्रीका जीत से 8 रन दूर था और पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी विकेट चाहिए था, हारिस रउफ की एक गेंद तबरेज शम्सी के सीधे पैड पर जा लगी, पूरी पाकिस्तानी टीम ने एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर एलेक्स वार्फ ने इसे नॉट आउट करार दिया।

हालांकि, पाकिस्तान ने यहां डीआरएस लेते हुए ग्राउंड अंपायर के फैसले को चुनौती दी। रिव्यू में पता चला कि यह गेंद लेग स्टंप को छूकर जा रही थी। यानी यहां अगर अंपायर से आउट दिया होता और बल्लेबाज का रिव्यू होता, तो अंतिम फैसला आउट रहता, लेकिन इस मामले में यह फैसला अंपायर्स कॉल के तहत नॉट आउट रहा।

यह भी पढ़ें: “अब हुआ असली बैज़बॉल” श्रीलंका के सामने केवल 156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ाई धज्जियां

Harbhajan Singh को पसंद नहीं आई अम्पायरिंग

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को यह फैसला बिलकुल रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आईसीसी से इस नियम को बदलने कि अपील की। साथ ही उन्होंने ग्राउंड अंपायर की क्षमता पर भी सवाल खड़े किए। भज्जी ने कहा,

“खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के चलते पाकिस्तान को यहां हार झेलनी पड़ी। आईसीसी को यह नियम बदलना चाहिए। अगर बॉल स्टंप को लग रही है, तो फिर यह आउट है, तब यह मायने नहीं रखता कि अंपायर ने आउट दिया है या नॉट आउट। अन्यथा इस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने का क्या मतलब है?”

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...