Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मैच में मुंबई को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को राजस्थान की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की इस सीजन में बतौर कप्तान यह लगातार तीसरी हार है. टीम की इस हार के बाद अब कप्तान हार्दिक ने बड़ा बयान दिया है.
Hardik Pandya ने किसे ठहराया हार का गुनहगार
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब तक अच्छा नहीं रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए ये और मुश्किल हो गया है. हार्दिक की कप्तानी में टीम इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. मुंबई का वानखेड़े मैदान मुंबई इंडियंस का गढ़ माना जाता है. लेकिन अब मुंबई को अपने ही गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद कप्तान हार्दिक ने बड़ी बात कही है. उन्होंने मैच के बाद कहा,
“हां, एक कठिन रात, हमें वह शुरुआत नहीं मिली जो हम चाहते थे। मैं पलटवार करना चाहता था, हम 150-160 रन बनाने की अच्छी स्थिति में थे, लेकिन मेरे विकेट ने उन्हें मैच में और वापस आने का मौका दिया. मुझे और अधिक करने की जरूरत थी. खैर, हमें ऐसे विकेट की उम्मीद नहीं थी, लेकिन आप हमेशा एक बल्लेबाज़ के रूप में नहीं रह सकते, कभी बॉलर्स के लिए अपनी बात रखना अच्छा होता है.”
“यह सब ठीक चीज़ें करने के बारे में है. (सही) रिजल्ट कभी-कभी होते हैं और कभी नहीं भी. एक टीम के रूप में हमें यकीन है कि हम और बहुत अच्छा कर सकते हैं, लेकिन हमें और अनुशासित होने की ज़रूरत है और बहुत साहस दिखाना होगा.”
IPL 2024 पर छाए संकट के बादल, बीसीसीआई ने ये बड़ा मैच रद्द करने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह
बहुत खराब रही मुंबई की बल्लेबाजी
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे. इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई की टीम को 125 रनों पर ही रोक दिया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा, नमन धीर और डेविड ब्रूइस पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में फैन ने रोहित शर्मा को डराया, हिटमैन के छूट गए पसीने, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल