रोहित शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद Hardik Pandya को मिली T20 फॉर्मेट की कप्तानी, चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला∼
टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया की चारों – तरफ जमकर अलोचना हो रही है। वहीं, इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। दरअसल बीते शुक्रवार को ही पूरी चयनकर्ता समिति को बर्खास्त कर दिया गया है और नए चयनकर्ताओं के लिए के आवेदन जारी किए गए हैं।
बहरहाल, रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को T20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं।
Hardik Pandya को मिली T20 फॉर्मेट की कप्तानी
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्प्लिट केप्टैन्सी को अपनाने का फैसला किया है। मतलब अब से अलग-अलग फॉर्मेट में हर बार एक नए कप्तान की टीम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं खबरों की माने तो भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) T20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान बनाए गए हैं। जबकि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी T20 फॉर्मेट में एक नए कप्तान की सलाह दी थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने हार्दिक पंड्या के नाम पर ही सहमति जताई थी।
बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या पर जताया भरोसा
बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगवुाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब हासिल किया था। इस दौरान पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। जिसके बाद हार्दिक पंड्या के हुनर को देखते हुए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की T20 सीरीज़ में भी कप्तान बनाया गया था। जिसमें भारत 2-0 से यह मुकाबला अपने नाम किया था।
बहरहाल, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। टी 20 वर्ल्ड कप में हार्दिक के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़िये :