Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे है। हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई की टीम को इस सीजन के पहले 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी, वहीं उसके बाद मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब रही है। इस बीच एक पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसकी चर्चा फैंस के बीच में भी बहुत तेजी से हो रही है।
Hardik Pandya पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे है,टीम को पहले 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी जबकि लगातार 2 मुकाबलों में टीम ने एक के बाद एक जीत हासिल किया है। इस बीच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज साइमन डौल (Simon Doull) ने उनको लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उनके अनुसार हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन वह इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा की,
“आप पहले मैच में शुरुआती ओवर में गेंदबाजी करते है और अचानक ऐसा होता है की आपकी गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वह घायल है,मैं आपको बताया रहा हूँ उनके साथ कुछ गड़बड़ है वह इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे है। यह मेरी आंतरिक भावना है। “
आलोचनाओं का शिकार हो रहे हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फैंस खूब आलोचना कर रहे है। आईपीएल 2024 के नीलामी के पूर्व ही रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस ने इन्हें टीम का कप्तान घोषित कर दिया, उस समय से लेकर अब फैंस इनसे नाराज है। हर मैच के दौरान लगातार इनके विरुद्ध फैंस नारे लगा रहे है, वहीं इन्हें चिढ़ाते एवं सोशल मीडिया पर इनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है।
ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है, उन्होंने 5 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान 109 रन बनाए है। वहीं गेंदबाजी के दौरान केवल एक विकेट लेने में सफल हो पाए है। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस का यह मानना है की यह टी20 विश्व कप 2024 के टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से बाहर हो सकते है।
यह भी पढ़ें ; टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी