भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और समय के साथ इस खेल की लोकप्रियता और बढ़ते जा रही है। सारे फैन्स अपने पसंदीदा खिलाडियों को काफी करीब से फॉलो करने का प्रयास करते है जिस कारण वो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार ध्यान देते रहते है। सभी खिलाड़ी लगातार अपने जीवन से जुडी अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया करते है।
सोशल मीडिया पर फोल्लोवेर की संख्या किसी भी खिलाड़ी की लोकप्रियता दर्शाती है और अभी भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इस मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है और काफी बड़े खिलाडियों को पीछे छोड़ दिया है।
हार्दिक पांड्या ने रोजर फेडरर और राफेल नडाल को छोड़ा पीछे
भारत के सुपरस्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने अभी हाल ही के समय में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है। वो अपने कमाल के पर्सनालिटी और जीवनशैली से भी काफी लोगो को प्रभावित किया करते है। अभी लगातार टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर 25 मिलियन फोल्लोवेर का आकड़ा पार कर लिया है। इस नई उपलब्धि के साथ उन्होंने और भी कई बड़े स्पोर्ट्स खिलाडियों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
हार्दिक पांड्या ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 25 मिलियन के आकड़े को पार कर लिया है जहाँ उन्होंने इसी के साथ टेनिस के प्रसिद्ध खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में उन्होंने मेनचेस्टर सिटी के चर्चित खिलाड़ी अर्लिंग हालांड को भी पीछे छोड़ दिया है। इस ख़ुशी के अवसर पर उन्होंने अपने अकाउंट पर एक विडियो डाल कर अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ उन्होंने इस अवसर पर अपनी पत्नी के द्वारा पूछे गए 25 सवालो का उत्तर भी दिया जोकि उनके जीवन से जुडी हुई थी।
वनडे सीरीज में करेंगे वापसी
हार्दिक पांड्या अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा नही है जहाँ वो अभी रेस्ट कर रहे है और इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी से दुबारा शादी की है। वो अभी बस वाइट बॉल में टीम को रिप्रेजेंट कर रहे है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में वो वापसी करते हुए नज़र आएंगे। 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है और पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ही टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में कसी पारिवारिक कारण से उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसी कारण हार्दिक पांड्या को ये अवसर मिल रहा है।
VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने गली क्रिकेट में स्कूप शॉट पर जड़ा शानदार SIX, वीडियो वायरल