Llc 2023: Llc 2023 में इस साल हिस्सा लेने जा रहे हैं ये तमाम महारथी, यहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट, जानिए पहला मैच कब
LLC 2023: LLC 2023 में इस साल हिस्सा लेने जा रहे हैं ये तमाम महारथी, यहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट, जानिए पहला मैच कब

LLC 2023: LLC 2023 में इस साल हिस्सा लेने जा रहे हैं ये तमाम महारथी, यहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट, जानिए पहला मैच कब ∼

LLC 2023: 10 से 20 मार्च, 2023 तक दोहा में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) इस साल और खास होने वाला है। इस साल कुछ और नामचीन पूर्व क्रिकेटर इसमें शिरकत करेंगे और टूर्नामेंट को और भी प्रतिस्पर्धी बनाएंगे। बता दें कि यह लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) का दूसरा सीजन में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स भाग लेती हैं और खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ती हैं।

पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा। इसी बीच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस में कुछ और दिग्गज क्रिकेटरों के जुड़ने से दोनों ही टीमें और मजबूत हो गई हैं।

दिगग्ज क्रिकेटरों का जमावड़ा

Llc 2023: Llc 2023 में इस साल हिस्सा लेने जा रहे हैं ये तमाम महारथी, यहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट, जानिए पहला मैच कब
Llc 2023: Llc 2023 में इस साल हिस्सा लेने जा रहे हैं ये तमाम महारथी, यहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट, जानिए पहला मैच कब

दोहा, कतर के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में 10 से 20 मार्च, 2023 तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) खेला जाएगा। दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में तीन टीमों इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खिताबी जंग होगी। पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) में इंडिया महाराजा का नेतृत्व गौतम गंभीर करेंगे, शाहिद अफरीदी एशिया लायंस की कप्तानी करेंगे और वर्ल्ड जाइंट्स की कमान एरोन फिंच के हाथों में होगी।

हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर जुड़े

Llc 2023: Llc 2023 में इस साल हिस्सा लेने जा रहे हैं ये तमाम महारथी, यहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट, जानिए पहला मैच कब
Llc 2023: Llc 2023 में इस साल हिस्सा लेने जा रहे हैं ये तमाम महारथी, यहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट, जानिए पहला मैच कब

इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) में इंडिया महाराजा की तरफ से पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और मुरली विजय अपना दमखम दिखाएंगे। इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) में भाग लेने की पुष्टि की थी। टीम का नेतृत्व पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर संभालेंगे। वहीं बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी एशिया लायंस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने इस पर कहा,

मैं एलएलसी मास्टर 2023 का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं अपने कुछ पूर्व साथियों के अलावा कुछ ऐसे दिग्गजों के साथ भी खेलूंगा जिन्हें खेलता देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं जैसे शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक मुझे पूरा यकीन है कि यह एक रोमांचक प्रतियोगिता होने जा रही है और मैं इसके लिए बेहद उत्सुक हूं।

यहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण

लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) का आयोजन दोहा, कतर के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में 10 से 20 मार्च, 2023 तक होने जा रहा है। स्काईएक्सच.नेट इस साल के लीजेंड्स लीग क्रिकेट(LLC 2023) के टाइटल प्रायोजक होगा। इस संस्करण के टूर्नामेंट को Skyexch.net LLC Masters के नाम से जाना जाएगा। पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च को खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण रात 8:00 बजे शुरू होने वाला है। आप इसका लाइव टेलिकास्ट Disney+ Hotstar और FanCode पर देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को आउट करने पर गेंदबाज पर भड़क गई थी लोगों की भीड़, लाइव मैच में जान बचानी हो गई थी मुश्किल

इन 5 खिलाड़ियों में से किसी एक को भी BCCI ने बना दिया कप्तान, तो बिखर जाएगी टीम इंडिया

"