Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को धूल चटा दी है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम की इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्या कहा?
जीत के बाद खुश नजर आए Hardik Pandya

सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहद खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की जीत को लेकर कहा कि, ‘हमारे पीछे जीत हासिल करना अच्छा है। खुशी है कि लड़के सही तरीके से लय पकड़ रहे हैं। रोहित, दीपक, बौल्ट, स्काई, सभी को हमेशा लगता था कि एक बार जब सभी ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, तो यह एक संपूर्ण संयोजन होगा, कुल मिलाकर एक शानदार जीत होगी। कप्तानी कभी-कभी सहज ज्ञान पर निर्भर करती है, मुझे खेल देखना और प्रतिक्रिया करना पसंद है और हमेशा पहले से बनी योजनाओं पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली का खास दोस्त बनने जा रहा है पाकिस्तान का हेड कोच, भारत-पाक की दुश्मनी के बीच मचा हंगामा
पुथुर की गेंदबाजी को लेकर कही ये बात

पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर के बार में भी चर्चा की पुथुर को गेंदबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा कि,’उस समय, हम चाहते थे कि वे एक मौका लें और हमें एक विकेट दें। युवा खिलाड़ी, जिसने कुछ गेम नहीं खेले थे, उसके लिए यह कठिन था और मैं समझता हूँ। हम सभी विभागों में बेहतर हो सकते हैं, हमने बहुत ही क्लिनिकल और बहुत स्मार्ट होने के बारे में चर्चा की। हम इसे गेम दर गेम आगे बढ़ाएंगे। हम इस जीत से बहुत संतुष्ट हैं।’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की ये 5 खूबसूरत महिला नेता, जिनके लिए कभी भी हो सकती है मुल्कों में जंग