Hardik Pandya May Be Out Of T20 World Cup, These 2 Players Who Are Performing Brilliantly In Ipl Can Replace Him

Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। मई के पहले हफ्ते या अप्रैल के आखिर तक 15 सदस्यीय टीम घोषित की जा सकती है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी भी बेसब्री से टीम का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि IPL 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन होना है। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चयन को लेकर अभी तक बीसीसीआई असमंजस में है। दरअसल, आईपीएल में पांड्या की परफॉर्मेंस औसत रही है। जबकि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियम लीग में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में दावेदारी ठोकी है।

टी20 वर्ल्ड कप से Hardik Pandya होंगे बाहर

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या, रोहित-द्रविड़ ने Ipl 2024 में धमाल मचा रहे इन 2 नामों पर लगाई मुहर 

दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मीटिंग की थी। जिसमें हार्दिक के प्रदर्शन को लेकर काफी देर तक बातचीत चली। रिपोर्ट में सामने आया है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की विश्व कप में जगह बनाने के लिए नियमित तौर पर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करनी होगी। ऐसे में वह तब ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

IPL 2024 में हार्दिक पांड्या हुए फ्लॉप

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या, रोहित-द्रविड़ ने Ipl 2024 में धमाल मचा रहे इन 2 नामों पर लगाई मुहर 

हार्दिक पांड्या इस सीजन गेंबाजाबी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में से केवल 4 मैचों में ही गेंदबाजी की है। गुजरात के खिलाफ और सनराइजर्स के खिलाफ हार्दिक ने सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाजी की थी। जबकि चार मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 ही विकेट हासिल किए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक (Hardik Pandya) ने तीन ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन आखिरी ओवर में जिस तरह धोनी ने उनकी कुटाई की उसे देखते हुए बीसीसीई ने पांड्या को सीधे तौर पर टीम में शामिल करने से मना कर दिया है।

ये 2 खिलाड़ी करेंगे हार्दिक पांड्या को रिप्लेस

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या, रोहित-द्रविड़ ने Ipl 2024 में धमाल मचा रहे इन 2 नामों पर लगाई मुहर 

बता दें कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले शिवम दुबे ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही खेमों में अपने शानदार प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोकी है। उन्होंने अब तक इस सीजन 6 मैचों में खेलते हुए 2 अर्धशतक जड़े है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए रियान पराग ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया हैं। उन्होंने अब तक 7 मैच खेलते हुए 161 के स्ट्राइक रेट से 318 रन कूटे हैं। लिहाजा, विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह बीसीसीआई इन दो ऊभरते हुए सितारों के नाम पर विचार कर सकती है।

ये भी पढ़े : IPL 2024 Point Table: राजस्थान को मिला प्लेऑफ का टिकट! कोलकाता को कितना हुआ इस हार का नुकसान? देखिए अंक तालिका हाल

"