बड़ी खबर - हार्दिक पांड्या Ipl 2024 से हुए बाहर, रोहित शर्मा नहीं अब ये खिलाड़ी बना मुंबई का नया कप्तान

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से पहले ही बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस साल की आईपीएल नीलामी 2024 ने आईपीएल नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई खिलाड़ी 24.75 करोड़ रुपये में बिका. इसके बाद कई बड़े बदलाव हुए जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी से हटा दिया गया और हार्दिक पंड्या (Mumbai Indians) को टीम का नया कप्तान बनाया गया. लेकिन अब हार्दिक भी टीम की कप्तानी नहीं करने वाले हैं. उनकी जगह ये खिलाड़ी मुंबई की कप्तानी करेगा.

IPL 2024 में Mumbai Indians के लिए कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रुपये में ट्रेड किया था. हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के बाद उन्हें टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया. मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टीम की कप्तानी छीन ली गई. लेकिन अब हार्दिक के कप्तान बने रहने पर संशय है. हार्दिक लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। टखने की चोट के कारण वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अगर हार्दिक आईपीएल 2024 (IPL 2024) तक ठीक नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भी हुए बाहर

Hardik Pandya

अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 (IPL 2024)  तक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कप्तानी करना लगभग तय है. आपको बता दें कि हार्दिक अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. इसका मतलब है कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में अभी और समय लग सकता है. अगर हार्दिक आईपीएल 2024 तक फिट नहीं होते हैं तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है। मुंबई पहले ही उन्हें अपना कप्तान घोषित कर चुकी है और उनपर15 करोड़ रुपये का निवेश भी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. भारतीय महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में 420 रन ठोक मचाया क्रिकेट जगत में तहलका

रोहित-कोहली हुए बाहर, हार्दिक को कप्तानी, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

"