Hardik Pandya: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अब तक ग्रुप स्टज के सभी सातों मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर आई है। धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब वर्ल्ड कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चौका रोकते समय चोट लगी थी। उम्मीद थी कि हार्दिक जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
Hardik Pandya को लगी है गंभीर चोट
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मुकबले के दौरान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनके बाएं पैर का एंकल मुड़ गया। इसके बाद हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया, जहां उनको कुछ इंजेक्शन लगे और उम्मीद जताई गयी कि कुछ दिन के बाद वे मैदान पर लौट सकते हैं।
इलाज के लिए हार्दिक पांड्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ले जाया गया था। वहां उनका इलाज चला और वे नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए। उन्होंने बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच मिस किया। मगर वे फिर भी ठीक नहीं हुए, तो उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान
इस धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका
हार्दिक पांड्या के एंकल इंजरी से नहीं उबर पाने के चलते बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद धाकड़ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में करीब 17 मुकाबले खेले हैं। जबकि टी20 में महज 2 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने ODI में 742 रन बनाए है तो 29 विकेट अपने नाम किए हैं। IPL में भारतीय ऑलराउंडर का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस लीग में उन्होंने अब तक टोटल 1703 जोड़े हैं जबकि 49 विकेट झटके।
वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो इस समय अधिकतर भारतीय खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। मगर हार्दिक पांड्या के होने से जिस तरह का बैलेंस टीम को मिलता है, वो काफी शानदार है। वे बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बैटर लगते हैं और गेंदबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बॉलर नजर आते हैं। वहीं, उनकी फील्डिंग भी दमदार रही है। ऐसे में उनका चोटिल होना निश्चित रूप से कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परेशानी।
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान