टी20 सीरीज जीतने के बाद Hardik Pandya ने अगस्त्या के साथ बिताया क्वलिटी टाइम, बेटे को बांहों में लेकर जी भर के किया लाड
टी20 सीरीज जीतने के बाद Hardik Pandya ने अगस्त्या के साथ बिताया क्वलिटी टाइम, बेटे को बांहों में लेकर जी भर के किया लाड

टी20 सीरीज जीतने के बाद Hardik Pandya ने अगस्त्या के साथ बिताया क्वलिटी टाइम, बेटे को बांहों में लेकर जी भर के किया लाड∼

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इस सीरीज में जीत हासिल की। वहीं, इस मुकाबले को जीत कर भारतीय टीम (Team India) वापस अपने वतन लौट चुकी है। बहरहाल, टी20 सीरीज सीरीज से लौटे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अपने बेटे के साथ वक्त बिताते नजर आए। उनकी इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्या के साथ शेयर की तस्वीरें

https://www.instagram.com/p/ClVNSiwNZFg/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराकर वापस भारत लौटी है। बता दें कि हाल ही में पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्या के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लिए सुलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक अपने बेटे के साथ इस तरह नजर आए है। इससे पहले भी कई बार टी20 सीरीज के कप्तान अपने बेटे के साथ समय बिताते और खेलते हुए नजर आ चुके है। यह बात जग जाहिर है कि पांड्या अपने बेटे अगस्त्या से बेहद प्यार करते है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

https://www.instagram.com/p/Ckj1MA9P6ao/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके बेटे अगस्त्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस भी इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे है और जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, बहुत ही प्यारी तस्वीर। दूसरे यूजर ने लिखा है कि, बेहद ही प्यारी पिता-बेटे की यह जोड़ी है। वहीं अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, नताशा कहां है वह कहां रह गई बेटे को छोड़ के।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने हासिल की जीत

टी20 सीरीज जीतने के बाद Hardik Pandya ने अगस्त्या के साथ बिताया क्वलिटी टाइम, बेटे को बांहों में लेकर जी भर के किया लाड
टी20 सीरीज जीतने के बाद Hardik Pandya ने अगस्त्या के साथ बिताया क्वलिटी टाइम, बेटे को बांहों में लेकर जी भर के किया लाड

वहीं हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस टुर्नामेंट का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर को खेला गया है। जिसमें न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं कीवी टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 161 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। लेकिन यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा। इस तरह टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

 

यह भी पढ़िये :

“सेमीफाइनल पर ध्यान दो भैया लड़की पर नहीं”, गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ एडिलेड में शॉपिंग करने निकले KL Rahul पर भड़के यूजर्स|

“T20 के लिए युवा कोच चाहिए”, Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल से खुश नहीं है Harbhajan Singh, इस दिग्गज को कोच बनाने की उठाई मांग|

“मैं हैट्रिक ले सकता है हूं”, Arshdeep Singh ने अपनी घातक गेंदबाजी का इन दो दिग्गजों को दिया श्रेय, कह दी दिल छू लेने वाली बात|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...