Hardik-Pandya-There-Will-Be-No-Trolls-In-Delhi-Spectators-Will-Get-This-Big-Punishment-Cricket-Association-Took-A-Surprising-Decision

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम अपने पहले तीन मैच हार चुकी है. इस सीजन की शुरुआत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी वापस लेकर हार्दिक को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. इसके बाद से ही फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस की ये ट्रोलिंग मुंबई के तीनों मैचों में देखने को मिली. लेकिन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई के खिलाफ मैच के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Hardik Pandya की नहीं होगी अब ट्रॉल्लिंग

Hardik Pandya

दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 27 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच खेलना है. फैंस द्वारा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को की जा रही ट्रोलिंग को देखते हुए डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएनएस से कहा,

“देखिए, अभी तक (इस संबंध में) कोई निर्णय नहीं लिया गया है क्योंकि पिछले तीन वर्षों में आज तक, मैंने ऐसी स्थिति नहीं देखी है जहां हमने खेल देखते और भाग लेते समय दर्शकों या व्यक्तियों को दुर्व्यवहार देखा हो।”
“यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हमने अनुभव किया है। यह ऐसी चीज़ नहीं है जिसे हम स्पष्ट रूप से प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन अगर जरूरत पड़ी और हमें ऐसी स्थिति देखने को मिली तो जाहिर तौर पर उस वक्त उचित फैसला लिया जाएगा.”

Hardik Pandya की बढ़ी जिम्मेदारी

Hardik Pandya

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले तीन मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं. मुंबई की टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है और ऐसे में हार्दिक को अब नए प्लान के साथ मैदान पर उतरना होगा. बल्लेबाजी में उन्होंने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में अगले मैच में उन पर काफी दबाव होगा.

Mumbai Indians की टीम में हो सकते हैं बदलाव

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में मुंबई टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भी वापसी की उम्मीद है. सूर्या की वास्पी से टीम को मजबूती मिल सकती है. गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “ये दोनों तो सूर्या के भी बाप निकले” गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शशांक- आशुतोष ने उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

मुंबई के लिए किसी डरावने सपने जैसा साबित हो रहा है IPL 2024, अब रोहित शर्मा MI से होंगे बाहर, सामने आया बड़ा अपडेट

"