फोटोशूट के लिए पहुंचे Hardik Pandya और केन विलियमसन ने हवा से उड़ती ट्रॉफी लपकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO∼
T20 वर्ल्डकप 2022 के बाद टीम इंडिया (Team India) अब 3 मैचों की T20 और वनडे सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंची हुई हैं। जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगवुाई में भारतीय टीम 3 टी – 20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। वहीं, इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी2- सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 18 नंवबर को खेला जाएगा।
इसी बीच दोनों टीमों के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए पहुंचे। हालांकि इस दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जो अभी तक क्रिकेट के इतिहास में नहीं घटी है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिये जानते है कि आखिरकार फोटोशूट के वक्त क्या हुआ………..
Hardik Pandya और विलियमसन ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट
Super save by Kane Williamson. pic.twitter.com/j7ROUT7MKt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2022
दरअसल दोनों टीमों के कप्तान केन विलियमसन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में ट्रॉफी फोटोशूट कराया था। लेकिन उस दौरान एक ऐसी घटना घटी जो बहुत ही कम देखने को मिलती है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केन विलियमसन और हार्दिक पांड्या ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है। लेकिन उसी वक्त एक तेज़ हवा का झोंका आता है। जिसकी वजह से ट्रॉफी गिरने लगती है, तो वहीं ऐसा होता देखकर विलियमसन फुर्ती के साथ ट्रॉफी को कैच कर लेते और वह गिरती – गिरती बच जाती है।
टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को मिली टीम की कमान
हालांकि इस दौरान हार्दिक पांड्या विलियमसन को देखते रह जाते हैं। बहरहाल, ये लेटेस्ट वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस सीरीज की बात करें तो टी 20 वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं। जिसके लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर टी-20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर दी गई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार पांड्या एक बेहतरीन कप्तान बन कर खुद को साबित करेंगे।
गौरतलब है कि बीसीसीआई हार्दिक को इस बार की सारीज के लिए ही नहीं बल्कि टी-20 फॉर्मेट का रेगुलर कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। वहीं, अगर ऐसा है तो न्यूज़ीलैंड दौरा हार्दिक के लिए आने वाले समय में फायदेमंद साबित हो सकता है। बहरहाल, हार्दिक इस दौरे पर अपनी टीम को जीत दिलवाने में कामयाब रहते है तो भविष्य के टी-20 कप्तान बनने की रेस में वह सबसे आगे होगे।
यह भी पढ़िये :