Natasa Stankovic : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अक्सर अपने खेल के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते है। इसके साथ ही फैंस के बीच हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की भी चर्चा होती रहती है। इस बीच कुछ प्रशंसकों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है की मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा क्या करती है और उनकी नेटवर्थ कितनी है? इस पर आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।
क्या करती है Natasa Stankovic?
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) बेहद खूबसूरत है,जिसके चलते सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी सुंदर तस्वीरें फैंस के बीच वायरल होती रहती है। आपकोक जानकारी के लिए बता दें नताशा सर्बिया की रहने वाली है,उन्होंने 2012 में बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए भारत में कदम रखा था। नताशा अभिनेत्री एवं मॉडल होने साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी है,इन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अमिताभ बच्चन,अजय देवगन,शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी है।
करोड़ों में है नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ
अगर हम टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की स्टार पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के नेटवर्थ पर नजर डालें तो उनकी नेटवर्थ करोड़ों रुपये में है। वह फिल्मों,रियलिटी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों में कमाई करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा की नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ रुपये के आस-पास है। इन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई रियल्टी शो में भी देखा गया है।
कब हुई थी नताशा और हार्दिक की शादी?
भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने साल 2020 में एक निजी समारोह के दौरान शादी रचाई थी। खबरों के मुताबिक एक दोस्त के जरिए हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की मुलाकात हुई थी,फिर दोनों दोस्त बने और देखते ही देखते दोस्ती उनकी प्यार में बदल गई। 30 जुलाई 2020 को हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था। दोनों की जोड़ी प्रशंसकों को खूब पसंद आती है।
यह भी पढ़ें ; 43 चौके-38 छक्के, 20 ओवर के मैच में बने 549 रन, हर गेंद बन गई हाईलाइट, अपने ही घर में RCB की हवा टाइट