Haris-Rauf-May-Announced-His-Retirement-No-Longer-Wants-To-Play-Cricket-For-Pakistan-Team

Haris Rauf: पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. पाकिस्तान को यहां न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान सीरीज के पहले दो मैच हार चुका है. सीरीज बचाने के लिए पाकिस्तान अब तीसरा मैच खेलेगा. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने सभी को हैरान कर दिया है. रऊफ जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं। उनके इस फैसले से पूरी टीम में खलबली मच गई है. आने वाले समय में वह अब क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

Haris Rauf ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला

Haris Rauf

दरअसल, पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और टीम 3-0 से सीरीज हार गई। इस टेस्ट सीरीज में हारिस रऊफ (Haris Rauf) को टीम में मौका नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैरिस मीडिया की आलोचना से इतने निराश हो गए थे कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन बाद में उनके दोस्तों और परिवार ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। फिटनेस का हवाला देकर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

T20 World Cup 2024 की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान की टीम

Pakistan Cricket Team

हारिस रऊफ (Haris Rauf) फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेन इन ग्रीन के लिए खेल रहे हैं। दूसरे टी20 मैच में रऊफ ने तीन विकेट लिए. हालाकिं, उनका प्रयास व्यर्थ गया क्योंकि पाकिस्तान 195 रन का पीछा करते हुए 173 रन पर आउट हो गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए पाकिस्तान अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. शाहीन अफरीदी टी20 टीम की कमान संभल रहे हैं वहीं मुहम्मद रिज़वान टीम के उपकप्तान की भूमिका में दिख रहे है. टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर का रूम पार्टनर बनेगा टीम इंडिया का नया चयनकर्ता, भारत के लिए चटका चुका 711 विकेट

डीपफेक का शिकार हुए सचिन तेंदुलकर, बेटी सारा का नाम भी हुआ शामिल तो भड़के क्रिकेटर, बोले –  ‘बिल्कुल भी अब बर्दाशत नहीं…’