T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का चौथा मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ हुआ। इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 5 रनों से शानदार जीत हासिल की। हालांकि इस मैच के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद से ही कुछ विवादों ने भी जन्म लिया। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ इस अहम मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) पर ‘फेक फील्डिंग’ को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए है। इसी के साथ यह मामला गरमाता जा रहा है।
नुरुल हसन ने Virat Kohli पर लगाए ‘फेक फील्डिंग’ के आरोप
दरअसल भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरुल हसन (Nurul Hasan) इस कदर भड़के हुए है कि उन्होंने मैदानी अंपायरों पर विराट कोहली (Virat Kohli) की ‘फेक फील्डिंग’ को नजरअंदाज करने का आरोप तक मढ़ दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अंपायर इस पर एक्शन लेते और टीम इंडिया पर पेनल्टी लगती तो यह मैच हम जीत जाते।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सातवें ओवर के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसा दिखाया कि वह डीप से अर्शदीप के थ्रो को पकड़ कर गेंद को नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर फेंक रहे हैं। हालांकि उस वक्त विराट के हाथ में बॉल ही नहीं थी। वहीं विराट के इस एक्शन पर न तो अंपायर मरैस इरास्मस का ध्यान गया और ना ही क्रिस ब्राउन का। इसी एक गेंद की वजह से बांग्लादेश को टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ‘फेक फील्डिंग’ मामले पर डाला प्रकाश
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पर लगे इस ‘फेक फील्डिंग’ के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बहस छिड़ गई है। बहरहाल, इसी बहस के और विवाद पर दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी राय रखते हुए हाल ही में कई कई ट्वीट किए और इस पूरे मामले पर प्रकाश डालने की कोशिश की। इस विवाद पर अपनी बात रखते हुए दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट में लिखा कि,
“फेक फील्डिंग घटना पर सच यह है कि किसी ने इसे नहीं देखा। ना ही अंपायर्स ने ना बल्लेबाज ने और ना हमने। नियम 41.5 ऐसे मामलों में पांच रनों की पेनाल्टी लगाने का जिक्र करता है। पर जब किसी ने देखा ही नहीं तो आप इस पर क्या करेंगे।”
हर्षा ने की बांग्लादेश टीम की आलोचना
वहीं हर्षा ने अगले ट्वीट में लिखा कि,
“मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इस चीज को लेकर शिकायत करेंगी की ग्राउंड काफी गीला था। शाकिब ने सही कहा था कि ऐसे कंडीशन में चीजें बैटिंग कर रही टीम के ओर जाती है। वहीं अंपायर्स और क्यूरटर का काम मैच को फिर से चालू रखना था जबतक कि हालात बहुत ज्यादा खराब नहीं हो जाए उन्होंने इस मामले में अपने काम को बखूबी से निभाया।”
हर्षा ने अपने अगले और आखिरी ट्वीट में लिखा कि,
“मेरे बांग्लादेश के दोस्तों, फेक फील्डिंग या गीले मैदान का बहाना बनाकर लक्ष्य तक नहीं पहुंचने की बात न कहें। अगर एक बैट्समैन आखिर तक बल्लेबाजी करता तो बांग्लादेश यह मैच अपने नाम कर सकता था। हम सब इसके दोषी हैं जब हम बहाने ढूंढते हैं और बड़े नहीं होते हैं।”
यह भी पढ़िये :