Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में बहुत शानदार गेंदबाजी की थी। वह वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में केवल 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। लेकिन अब एक बार फिर उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उनके खिलाफ आग उगला है. शमी को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद उन्होंने एक बार फिर शमी पर अपना गुस्सा दिखाया है.
Mohammed Shami पर फूटा Hasin Jahan का गुस्सा
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है. अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर शमी के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शमी को पैसे देकर इस अवार्ड को लिए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,
“ये सब पेड अवॉर्ड है, शमी ने पैसे देकर अवॉर्ड लिया है।”
Yeh sab paid award hai, shami ne paise dekar award liye hai. https://t.co/3zWeY4ttoa
— Hasin Jahan ❁ (@ZackRhea) January 9, 2024
उन्होंने एक और पोस्ट श्री लिया जिसमे उन्होंने लिखा,
“मीडिया के सामने मेरी विक्टिम कार्ड वाली परफॉर्मेंस शमी की बॉलिंग परफॉर्मेंस की ज्यादा अच्छी थी। मैं प्रमुख ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार का हकदार हूं।”
Media ke samne meri victim card wali performance shami ki bowling performance ki zyada acchi thi.
I deserve major dhyanchand khel Ratna award. https://t.co/3zWeY4ttoa— Hasin Jahan ❁ (@ZackRhea) January 9, 2024
कुछ साल पहले हसीन जहां ने न सिर्फ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे बल्कि शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का भी इशारा किया था. उस समय उन्होंने ने कहा था, ”मैं अपने देश के लिए मर सकता हूं लेकिन गद्दारी नहीं करूंगा।”
पहले दो मैच में आराम कर सकते हैं Mohammed Shami
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि तेज गेंदबाज ने टखने की चोट के बाद अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है और उन्हें अपनी फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए जाना होगा. शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोट के कारण वो एक भी मैच नहीं खेल सकें।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य