एक गाने से खत्म हुआ हेनरी ओलंगा का करियर

दरअसल, जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज ने जनवरी 1995 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन शुरू से ही हेनरी ओलंगा को संगीत का शौक था. अपने क्रिकेट करियर के दौरान वह गाने लिखते भी थे, और उन्हें गाते भी थे. वहीं, साल 2001 में उन्होंने अपना लिखा हुआ एक एक गाना ‘Our Zimbabwe’ रिलीज किया था. हालांकि इस गाने ने उनका करियर खत्न करने में बहुत बड़ा रोल अदा किया. गौरतलब है कि यह गाना उस दौर में आया, जब जिम्बाब्वे में राजनीतिक हिंसा चरम पर थी.
टीम से निकाला गया बाहर

साल 2003 में वर्ल्ड कप के दौरान ओलंगा और एंडी फ्लावर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. यह विरोध उन्होंने देश में लोकतंत्र के हालत को देखकर लिया था. हालांकि खिलाड़ियों को उनका यह फैसला काफी महंगा पड़ा. इस घटना के बाद ओलंगा को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. क्रिकेट में खेलना उनके लिए मुश्किल हो गया. इतना ही नहीं तेज गेंदबाज को टीम बस से भी निकाल दिया गया. इन सब के बाद आखिरकार उन्होंने जिम्बाब्वे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में रहने का फैसला लिया.
Sachin Tendulkar का लिया था विकेट

क्रिकेट छोड़ने के बाद ओलंगा ने अपने करियर की नई शुरूआत की. उन्होंने घर खर्चा चलाने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां कीं. अब वह सिंगिग के सहारे अपनी जिंदगी काट रहे हैं. अब वह क्रूज शिप, छोटे गांवों, स्कूलों और बार में गाना गाकर गुजर-बसर कर रहे हैं. बेशक से ओलंगा क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन भारतीय फैंस की यादों में वह अब भी बसे हुए हैं.
बता दें कि 998 की चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने सचिन तेंदुलकर को बाउंसर पर आउट किया था. इस बात से सचिन (Sachin Tendulkar) को इतना झटका लगा था कि वह अगले मैच तक सो नहीं पाए थे. अजय जडेजा ने कमेंट्री में इस किस्से का जिक्र किया था.
