Heinrich-Klaasen-Hit-174-Runs-In-Just-83-Balls-Against-Australia-In-4Th-Odi

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को खेले गए चौथे वनडे में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एडम जाम्पा के साथ हर एक गेंदबाज को निशाने पर लिया. उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 164 रन से शानदार जीत हासिल की. उनकी ये पारी अब सुर्खियों में बनी हुई है. कैसी रही हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की पारी आइये जानते हैं.

हेनरिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई तबाही

Heinrich Klaasen David Miller

दरअसल 15 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (SA vs AUS) के बीच चौथा वनडे खेला गया. शुरूआती 2 मैच में शर्मनाक हार के बाद मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी की है. तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने का जोश अफ्रीकी खिलाड़ियों में चौथे एकदिवसीय मुकाबले में भी देखने को मिला. क्विंटन डी कॉक और हेंड्रिक्स भले ही लंबी पारी नहीं खेल सके. लेकिन इसकी कमी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टीम को खलने नहीं दी. अपने दोहरे शतक से चूके इस खिलाड़ी की तबाही हर गेंदबाज ने देखी.

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की ऐसी लंका लगाई कि कंगारू खिलाड़ी पूरे मैदान में भागते नजर आए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की हर रणनीति का मुंहतोड़ जवाब दिया और गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखतो बॉलर भी अपनी लाइन लेंथ भूल गए. इस दौरान उन्होंने तूफानी अंदाज में 174 रन ठोक डाले.

19 गेंदों में ठोका शतक

Heinrich Klaasen 174 Runs

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने क्रीज पर उतरने के साथ ही कंगारूओं की कुटाई शुरू कर दी थी. इस दौरान उनका साथ दूसरे छोर से डेविड मिलर ने दिया. उस मुकाबले में उन्होंने भी 82 रन की धुंआधार पारी खेली. ऐसे में क्लासेन ने अपनी बल्लेबाजी से जो क्लास दिखाई उसने बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को भी हैरत में डाल दिया. उन्होंने महज 83 गेंदों का सामना करते हुए 174 रन की पारी खेली.

इस दौरान हेनरिक ने 13 चौके और 13 छक्के जड़े. उन्होंने महज 19 गेंद में ही शतक ठोक दिया था. हालांकि वो दोहरे शतक से जरूर चूक गए. लेकिन एक ऐसिहासिक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया. उनकी इस पारी ने सभी का ध्या अपनी ओर खींच लिया. इस की बदौलत अफ्रीका ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 416 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी कंगारू टीम महज 35.5 ओवर में 252 रन बनाकर सिमट गई और टेम्बा बावूमा की टीम ने 164 रन से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: “उनके रहने न रहने से फर्क नहीं…” टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात