Heinrich Klaasen: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की धमाकेदार शुरुआत की है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का बल्ला इस सीजन में हैदराबाद के लिए आग उगल रहा है। लेकिन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्लासेन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
Heinrich Klaasen की पत्नी किसी मॉडल से कम नहीं
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का विवाह सोन मार्टिंस क्लासेन (Sone Martins Klaasen) से हुआ है। लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने नवंबर 2015 में शादी कर ली। इस कपल को एक बेटी का आशीर्वाद मिला है, जिसका जन्म 3 दिसंबर, 2022 को हुआ था। उसका नाम लिया गया है। हेनरिक अक्सर अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं. सोन मार्टिंस दिखने में काफी सुंदर हैं. दिखने में किसी हॉलीवुड मॉडल से कम नहीं हैं. अक्सर वो अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं.
Heinrich Klaasen के बल्ले से निकल रहे रन
हेनरिक क्लासेन ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया है और ये चीजें उनकी बल्लेबाजी में नजर आती हैं. उन्होंने हाल के दिनों में काफी आक्रामक क्रिकेट खेला है. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद वह SA20 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। अब उनका फॉर्म आईपीएल में भी देखने को मिल रहा है. उनके फॉर्म में लौटने के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: RCB हुई टॉप-5 से बाहर, तो KKR ने लगाई छलांग, मैच नंबर-10 के बाद पॉइंट्स टेबल में मची खलबली
‘भारत में उनके सामने…’ एमएस धोनी के मुरीद हुए स्टीव स्मिथ, तारीफ में पढ़ डाले कसीदे