Uttarakhand : केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, दुर्घटनाग्रस्त में गई 7 लोगों की जान
Uttarakhand : केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, दुर्घटनाग्रस्त में गई 7 लोगों की जान

Uttarakhand : भगवान शिव की नगरी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअअसल केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। बता दें कि यह हादसा गरुड़चट्टी में हुआ है। फिलहाल घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। खबरों के अनुसार घना कोहरा और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया है।

बहराहल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार के बयान के अनुसार, उत्तराखंड (Uttarakhand) के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना छह लोगों की मौत हो गई है। हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर के बेहद ऊंचाई से गिरने पर तेज धमाका हुआ था। इसकी वजह से हेलिकॉप्टर में आग भी लग गई थी। इस घटना के सामने आए वीडियो में घना कोहरा नजर आ रहा है। फिलहाल, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है।

वहीं इस हेलिकॉप्टर क्रैश घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि, उत्तराखंड सरकार से हादसे पर बात हो रही है।  स्थिति पर लगातार हमारी नजर बनी हुई है।

खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में जिस जगह यह हादसा हुआ वहां का मौसम बेहद खराब था। सामने आए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि धुंध की वजह से वहां कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर पीछे लौटने की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त साफ नहीं दिखने की वजह से घाटी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया और देखते ही देखते तेज लपटें उठने लगी।

गौरतलब है कि यह हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था और खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

 

यह भी पढ़िये :

देवभूमि उत्तराखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा लोक पर्व Phool Dei, जानें त्योहार का महत्व|

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में जानिए अब तक का लेटेस्ट अपडेट|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...