एक स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए सबसे जरूरी है कि आप खुशहाल रहें, कुछ लोग तो खुश रहने के लिए मोटी रकम तक खर्च करने को तैयार रहते हैं, लेकिन हम आपकों खुश और स्वस्थ्य रखने के लिए आपका बस 2 मिनट लेंगे. आज हम आपकों स्वस्थ्य रखने के लिए एक तरीका लेकर आए हैं और वो है आपकों हंसाने का, किसी को हंसाना इतना आसान नहीं होता है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते हैं.
तो चलिए देर किस बात की शुरू करते हैं आपकों हंसाना और पढ़ाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर वायरल ये मजेदार जोक्स:
जोक्स 1:
पप्पू गोवा गया और 20 दिन तक नहीं लौटा.
पप्पू की पत्नी ने उसे मैसेज किया…
पत्नी- जो चीज तुम वहां पैसे से खरीद सकते हो,
मैं वह यहां दान भी कर सकती हूं.
पप्पू रात को ही वापस लौट आया…!!
जोक्स 2:
टीचर:-1औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती ह
तो 3 औरते 1घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी
बच्चा:-एक भी नही, क्योंकि तीनो मिलकर
सिर्फ चुगली करेंगी. टीचर बेहोश
जोक्स 3:
लड़का- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो?
लड़की- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है,जाना पहचाना कमीना मिल जाये..!
लड़की- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
लड़का- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!
जोक्स 4:
जो लड़किया बोलती हैं कि..
मेरे पीछे बहुत लड़के घूमते हैं…
उन लड़कियों को ये बात पता नहीं होती की..
कम दाम की चीजों पे ज्यादा Customers attract होते हैं
जोक्स 5:
आदमी ससुराल में खाना खाते वक़्त: आज खाना सासू माँ ने बनाया है क्या?
बीवी– अरे वाह! कैसे पहचाना?
आदमी– अरे जब तुम बनाती थी तो खाने में से काले बाल निकलते थे।
आज सफ़ेद बाल निकला है
जोक्स 6:
बॉय- ये लीजिये मिठाई.
डैड- वाह, पास हो गया मेरा बेटा.
बॉय- नहीं फिर फेल हुआ.
डैड- तो मिठाई क्यों खिलाई?
बॉय- क्योंकि सच कड़वा होता है.
जोक्स 7:
पप्पू का इंटरनेट नहीं चल रहा था,पप्पू ने कस्टमरकेयर में कॉल किया
पप्पू – हैल्लो कस्टमरकेयर – बताइये सर हम कैसे आपकी मदद कर सकते हैं
पप्पू – 5 दिन
से मेरा इंटरनेट नहीं चल रहा है, मैं क्या करूं ?
कस्टमरकेयर – सर तबतक कोई और काम कर लीजिये
पप्पू बेहोश
जोक्स 8:
एक शिष्य: गुरु जी एक मिन्ट..गुरु: क्या बात है?
शिष्य : अगर कंस को पता था कि देवकी और वसुदेव का आठवां बच्चा उसे मार देगा तो उसने दोनों को एक ही कोठरी में बंद क्यों किया?
अध्यापक बेहोश!
जोक्स 9:
टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है –
“दुर्दशा”और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य” टीचर बेहोश
जोक्स 10:
एक भूतनी इंसान के वेश में नाई के पास बाल कटवाने गई.
भूतनी- मुझे बाल कटवाना है.
नाई- जी अभी नहीं हो सकता मैडम, बाद में आना अभी मै बहुत ज्यादा व्यस्त हूं,
नाई अचानक से बेहोश हो जाता है.
आखिर मैडम ने ऐसा क्या कह दिया?
भूतनी- अपनी मुंडी रखकर जा रही हूं,
Step Cutting कर देना मै बाद में आकर ले जाऊंगी.