How-Does-Team-India-Players-Get-Jersey-Number-The-Story-Of-Virat-Yuvraj-Jersy-Number-Is-Very-Interesting

Team India: किसी भी क्रिकेटर को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले टीम की जर्सी दी जाती है। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए गौरव का क्षण है। लेकिन जब कोई खिलाड़ी अपनी जर्सी पहनता है तो उसके पीछे कुछ नंबर लिखा होता है। टीम इंडिया (Team India)  में ऐसे कई महान क्रिकेटर हुए जिनकी जर्सी का नंबर काफी मशहूर हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खिलाड़ी उस नंबर को कैसे चुनते हैं? जर्सी के पीछे का नंबर कौन तय करता है और किसे कौन से नंबर की जर्सी मिलेगी? आज हम इस आर्टिकल में इसके बारे में जानेंगे।

‘जर्सी नंबर’ अलॉट करने के क्या है नियम

Team India

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जेर्सी नंबर अलॉटमेंट कोई आधिकारिक नियम नहीं है. आमतौर पर ये चीजें टीम मैनेजमेंट तय करती हैं. इसके क्रिकेट बोर्ड का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. खिलाड़ी अपने पसंदीदा नंबर की जेरी चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं. बस इस बात का ध्यान रखना होता ही उस नंबर की जेर्सी किसी और खिलाड़ी के पास न हो. अगर किसी खिलाड़ी के पास कोई नंबर की जेर्सी है तो कोई भी खिलाड़ी अब उस नंबर की जेर्सी को नहीं चुन सकता है.

Virat Kohli और Yuvraj Singh की जर्सी का राज

Virat Kohli And Yuvraj Singh

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं। इसके पीछे एक राज है। दरअसल विराट के पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था. वह इस दिन को कभी नहीं भूलते. यह दिन उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत प्रेरित करता है। ऐसा भी कहा जाता है कि जब विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब उनकी उम्र 18 साल थी. इसलिए ये नंबर उनके लिए बेहद खास है.
इसी तरह टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी 12 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे. उनका भी इस नंबर से खास रिश्ता है. दरअसल उनकी जन्मतिथि 12 दिसंबर है. इसके अलावा उनका जन्म चंडीगढ़ के सेक्टर-12 में हुआ था. इसलिए वे 12 नंबर को बेहद खास मानते हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, सेमीफाइनल मुकाबले से मोहम्मद सिराज बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: “मैं ऐश्वर्या राय के साथ बच्चे पैदा..” पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पार की बेशर्मी की सभी हदें, बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए कही ऐसी बात