Sanju Samson: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चाओं में छाए हुए हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी उनका खेलना तय नहीं लग रहा है. बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज में उनकी बल्लेबाजी निराशाजक रही. शुरूआती 3 मुकाबले में तो उनका बल्ला चला ही नहीं. जबकि, दूसरी टी20 मैच में वह बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए. बेशक से संजू (Sanju Samson) का बल्ला काम नहीं कर रहा है, लेकिन अमीरी में वह टॉप पर बने रहते हैं.
हालांकि, संजू (Sanju Samson) जितने अपने करियर के साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. उनके पास दौलत से लेकर एक अच्छी पार्टनर तक है. साथ ही आलीशान घर और लग्जरी कारों का कलेक्शन. चलिए तो जानते हैं संजू की लाइफस्टाइल के बारे में……..
Sanju Samson की कितनी है नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन (Sanju Samson) की कुल नेटवर्थ 82 करोड़ रूपये है. उनकी कमाई का सोर्स क्रिकेट, विज्ञापन और इंडियन प्रीमियर लीग है. वह हर साल ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटा पैसा कमाते हैं. इसके अलावा संजू ने रियल एस्टेट में निवेश किया हुआ है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 2025 इंडियन प्रीमियर लीग में में 18 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि, 2026 में वह सीएसके में खेलते हुए नजर आएंगे. आरआर ने जडेजा के लिए संजू को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया था.
क्रिकेट से कितना कमाते हैं संजू सैमसन?
संजू सैमसन (Sanju Samson) बीसीसीआई से हर साल 1 करोड़ रुपए कमाते हैं. वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सी ग्रैड में शामिल है. जिस के मुताबिक, उन्हें वनडे के लिए 6 लाख और टी20i के लिए 3 लाख रूपये सैलरी मिलती है. हालांकि, वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. वहीं, संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में बतौर रेगुलर प्लेयर टीम इंडिया में खेल रहे हैं.
संजू की प्रोपर्टी और कार कलेक्शन
संजू सैमसन (Sanju Samson) की लग्जरी लाइफ स्टाइल की बात करें तो उनके पास मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और विझिंजम में आलिशान प्रोपर्टी है. जिनकी कीमत करोड़ों में हैं, और समय के साथ कीमत बढ़ भी रही है. वहीं, कार कलेक्शन में संजू सैमसन के पास ज रोवर स्पोर्ट्स, ऑडी ए9, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और मर्सिडीज बेंज सी क्लास मौजूद है.
गौरतलब है कि संजू ने साल 2018 में अपनी लॉन्ग टर्न गर्लफ्रेंड चारुलता रमेश से शादी की थी. जो कि तिरुवनंतपुरम से हैं और हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती है.
