Gmail Automatic Email Delete Process

अगर आप भी जीमेल(Gmail) का ज्यादा इस्तेमाल करते है और दिनभर में आपके पास काफी ईमेल ऐसे भी आते होंगे जो आप सिर्फ आपका जीमेल स्टोरेज ही भरते है. तो अगर आपका इन बॉक्स भी ऐसे ही बेकार या फालतू ईमेल मैसेज से भरता जा रहा है तो हम आपके लिए लाये है एक ऐसी ट्रिक जिस से आपका जीमेल अपने आप ही फालतू ईमेल (Email) को डिलीट कर देगा आपको बार बार खुद से डिलीट करने के झंझट से बचा लेगी. तो चलिए नज़र डालते है ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट की पूरी प्रोसेस पर:

कैसे करे आटोमेटिक तरीके से Gmail से Email डिलीट:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ईमेल स्टूडियो प्रो (Email Studio Pro) से अपने जीमेल(Gmail) अकाउंट में ‘ईमेल स्टूडियो’ इंस्टॉल करना होगा.

स्टेप 2: इसे इंस्टॉल होने के दौरान बताए गए स्टेप्स का पालन करें.

स्टेप 3: जीमेल (Gmail) अकाउंट में जाएं और इनबॉक्स (Inbox) में कोई भी मैसेज ओपन करें.

स्टेप 4: यहां राईट साइड दिए गये ईमेल स्टूडियो आइकन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.

स्टेप 6: लॉग इन करने के बाद लिस्ट में दिए गए ‘ईमेल क्लीनअप (Email Cleanup)’ ऑप्शन पर टैप करें.

स्टेप 7: ईमेल डिलीट करने के लिए आप ऐड न्यू रूल (Add New Rule) पर क्लिक करें.

स्टेप 8: यहां, आप एक विशेष ईमेल आईडी को एक नए नियम के रूप में मार्क कर सकते हैं.

स्टेप 9: इस प्रोसेस के जरिये आप जीमेल को एक महीने या हफ्ते के भीतर किसी खास ईमेल आईडी से प्राप्त सभी ईमेल को पूरी तरह से डिलीट करने का आदेश दे सकते हैं.

स्टेप 10: ऐसा करने के बाद सेव (Save) बटन पर क्लिक करें. इसके बाद बैकग्राउंड में ईमेल स्टूडियो लॉन्च होगा.

स्टेप 11: जैसे ही प्रोसेस पूरा होता है, जीमेल (Gmail) आपके द्वारा बनाये नियमों को आधार पर आपके चुने हुए ईमेल एड्रेस से ईमेल्स को खुद-ब-खुद हटा देगा.

नोट: इस प्रोसेस करे जरिये आप सिर्फ आने वाले नए ईमेल को ही डिलीट कर सकते है. पुराने ईमेल आपको खुद से ही डिलीट करने होंगे. इसके लिए आप जीमेल अकाउंट ओपन करके ईमेल एड्रेस को सर्च करने डिलीट-आल आइकॉन से जरिये सभी ईमेल्स को एक साथ डिलीट कर सकते है.

और पढ़े: भूल गये हैं अपने Gmail ID का पासवर्ड? तो ऐसे करें दोबारा से रिकवर

"