Icc Announced The Schedule Of The Next World Cup; Team India'S Matches Will Be Held On This Day

World Cup : हाल ही में भारत में क्रिकेट के सबसे ईवेंट क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया था। टूर्नामेंट खत्म होने के 30 दिन के भीतर ही 11 दिसंबर 2023 को आईसीसी ने अपने अगले टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसमें भारतीय टीम (Team India) को आयरलैंड,बांग्लादेश और यूएसए जैसी टीमों के साथ रखा गया है। 16 देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में टीमों को चार अलग-अलग समूह में बांटा गया है,आगे हम इसके शेड्यूल के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

इस दिन से शुरू होगा आईसीसी का अगला World Cup

World Cup
World Cup

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद आईसीसी का अगला टूर्नामेंट सीनियर टीमों के बीच नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। हमारा मतलब है,की आईसीसी का अगला टूर्नामेंट अन्डर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup)है,जिसका आयोजन जनवरी और फरवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से लेकर 11 फरवरी के बीच 16 अलग-अलग टीमों के साथ खेला जाएगा। भारतीय टीम (Team India) को इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में बांग्लादेश,आयरलैंड तथा यूएसए के साथ रखा गया है। वहीं नीचे तुरनामेटन के चारों ग्रुप में शामिल टीमों के बारें में जानकारी दी गई है।

ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप समूह:

ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए
ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड
ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

 

यह भी पढ़े,,अपने देश से गद्दारी कर टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, दर्शकों की डिमांड पर जड़ता था छक्के पर छक्के, जानिए आखिर कौन है ये महान क्रिकेटर

इस दिन होंगे Team India के मुकाबले

Team India
Team India

आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाली अन्डर-19 विश्व कप 2024 ( U19 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) की पहली भिड़ंत 2020 की चैंपियन बांग्लादेश के साथ होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाएगा। जबकी दूसरे ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम 25 जनवरी को आयरलैंड के सामने होगी और अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया कमजोर संयुत राज्य अमेरिका के सामने 28 जनवरी को खेलेगी।

यह भी पढ़े,,केकेआर के लिए IPL खेलने वाले इस खिलाड़ी ने विजय हजारे में काटा बवाल, महज इतने गेंदों में ठोका शतक, चौके-छक्कों की कर दी बरसात