Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का शानदार फॉर्म जारी है. टीम इंडिया के अब तक अपने तीनों के तीनों मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने हुए हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जाना है. यह मैच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है. टीम इंडिया बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेने के भूल भीं करेगी। हाल ही में बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को हराया था. वर्ल्ड कप 2007 में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हरा कर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था.
ऐसे में टीम इंडिया इस चीज को अच्छे से ध्यान में रखेगी। बहरहाल, भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को इस मैच से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह इस खतरनाक खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ आराम कर सकते हैं Rohit Sharma
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और टीम के कोच राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा को आराम दे सकते हैं. रोहित शर्मा ने अबतक अपने तीन पारियों में 217 रन बनाए हैं, जसिमे ने उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक शतक और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 86 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में आराम कर के अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के साथ फिर से जुड़ सकते हैं.
केएल राहुल कर सकते हैं कप्तानी
रोहित शर्मा के गैर हाजरी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम की कमान संभल सकते हैं. केएल राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने पिछली सीरीज में केएल राहुल ने पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की थी और दोनों ही मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. हालाकिं केएल राहुल ने अबतक वनडे मैचों में कम कप्तानी की है. लेकिन उनकी कप्तानी रिकॉर्ड अब तक बहुत अच्छे रहे है. ऐसे में टीम इंडिया की मैनेजमेंट टीम केएल राहुल को पर भरोसा जताते हुए कप्तानी सौंप सकती है.
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. शुभमन गिल की तबियत ख़राब होने के कारण ईशान किशन ने पहले दो मैच में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की थी. ऐसे में एक बार फिर ईशान किशन शुभमण गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ईशान से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे. इस बार ईशान किशन मौके को भुनाना चाहेंगे।