Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर-4 स्टेज अब समाप्ति की ओर अग्रसर है,एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने जगह पक्की कर ली है,तो वहीं बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब एशिया कप 2023 के फाइनल की टीम का फैसला श्रीलंका और पाकिस्तान (PAK vs SL) के बीच होने वाले मुकाबलें के साथ होगा। हालांकि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबलें में भी बारिश की संभावना है और इस मुकाबलें के लिए एशियन क्रिकेट काउन्सिल की तरफ से कोई भी रिजर्व डे नही रखा गया है। ऐसे में अगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो फाइनल में टीम इंडिया के साथ किसकी भिड़ंत होगी? इसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है
यह टीम खेलेगी टीम इंडिया से फाइनल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सुपर 4 का श्रीलंका और पाकिस्तान (PAK vs SL) का मुकाबला अब सेमीफाइनल जैसा हो गया है,इस मैच को जीतने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) से खेलेगी। सुपर-4 में खेले जाने वाले श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में बारिश की संभावना बनी हुई है,ऐसे में यदि यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है,तो इस स्थिति में कौन सी टीम फाइनल में खेलेगी? इस सवाल को लेकर बहुत सारे क्रिकेट फैंस परेशान है। अगर श्रीलंका और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है,तो इस स्थिति में श्रीलंका की टीम फाइनल के लिए क्वालफाइ कर जाएगी,क्योंकि श्रीलंका नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान से आगे है।
एशिया कप 2023 में हो पाएगा भारत-पाक फाइनल ?

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सबको ऐसी आशा थी की टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 3 मुकाबलें देखने को मिल सकते है। हालांकि अब तक दोनों टीमों ने 2 मैच खेल भी लिए है,जिसमे से एक मुकाबला बारिश के चलते अनिर्णित रहा था। जबकि दूसरा मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने 228 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। अब दोनों देशों के क्रिकेट फैंस यही चाहते है की इस बार टीम इंडिया और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला देखने को मिले लेकिन इसकी संभावना कम ही दिख रही है। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में यदि पाकिस्तान, श्रीलंका को हरा देती है तो वह सीधे फाइनल में पहुँच जाएगी लेकिन इसके लिए मैच का होना जरूरी है, जिस पर बारिश की साया बनी हुई है। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम इतनी आसानी से पाकिस्तान को मैच जीतने नहीं देगी।