Iftikhar Ahmed: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं गया है. उन्होंने अपने 7 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की है. हालांकि, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है. पाकिस्तान को अपने अगले दो मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ खेलने हैं. ऐसे में आने वाले मैच उनके लिए आसान नहीं होने वाले हैं. इन सबके बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बिरयानी प्रेम को लेकर पत्रकारों की जमकर क्लास लगाई है. आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के बिरयानी प्रेम को लेकर काफी मजाक भी बनाया गया था.
Iftikhar Ahmed ने जताई नाराजगी
पाकिस्तान की टीम लंबे समय बाद भारत में क्रिकेट खेलने पहुंची है. इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम के बिरयानी प्रेम को लेकर मजाक बनाया जा रहा था. अब पाकिस्तान के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है,
”जब टीम जीतती है तो लोग यह नहीं कहते कि वे बिरयानी खाते हैं. लेकिन जब टीम हारती है तो लोग कहते हैं कि वे बिरयानी खाते हैं. लोग कहते हैं कि हार का कारण यही है की ये लोग बिरयानी खाते हैं. लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है. हर क्रिकेटर खुद को देखता है कि वह कहां स्टैंड करता है. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी ऐसा काम करता है जिससे मुल्क का नाम खराब होता है तो हम उसके खिलाफ हैं.”
Jab Jeet jatay hain tu koi nahi kehta biryani khatay hain haartay hain tu sub kehtay hain, biryani khanay se mulk ka Naam badnaam hota hai tu hum iske khilaaf hain: Iftekhar Ahmed 😂😂😂😂pic.twitter.com/dStwKB54jw
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) November 2, 2023
पाकिस्तान के लिए सेमीफइनल की राह मुश्किल
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अब तक बेहद साधारण क्रिकेट खेला है. लेकिन अब भी टीम के सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. अगर टीम अपने बाकी बचे सभी मैच जीत जाती है तो टीम को 10 अंक हो जाएंगे. टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से है. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड अपने बचे हुए दो मैचों में से एक भी जीतने में सफल रहता है तो पाकिस्तान के लिए राह आसान हो जाएगी. लेकिन इसके बाद भी मामला नेट रन रेट पर अटकेगा. ऐसे में पाकिस्तान अपने मैच नेट रन रेट को ध्यान में रखकर खेलेगा.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका मैच से हुई केएल राहुल की छुट्टी, मात्र 1697 रन बनाने वाला खिलाड़ी करने जा रहा रिप्लेस