T20 वर्ल्डकप 2022 में बीसीसीआई की एक गलती ने दिलाई हार, Team India के इस अनुभवी तेज गेंदबाज को नजरअदांज करने का भुगतना पड़ा खामियाजा∼
T20 वर्ल्डकप 2022 के बाद टीम इंडिया (Team India) अब 3 मैचों की T20 और वनडे सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंची हुई हैं। वहीं, इस बार वर्ल्डकप में खेले गए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। लेकिन इस सीरीज के बाद भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए बांग्लादेश के लिए रवाना होने वाला है। जिसमें एक बार से सभी सीनियर खिलाड़ियों का दस्ता शामिल होगा। दूसरी ओर बीसीसीआई अपने अनुभवी और दिग्गज गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लगातार नजरअंदाज करती हुई आ रही है। बहरहाल, अब उनका टीम इंडिया में वापसी करना लगभग नामुमकिन है।
Ishant Sharma को छोड़ टेस्ट सीरीज़ के लिए इन गेंदबाजों को मिली मौका
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया हैं। ऐसे में एक बार फिर से सेलेक्टर्स ने अपने अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को नज़रअंदाज़ कर दिया हैं।
बहरहाल, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इशांत शर्मा अब टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मैच और अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था। उसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, उसके बाद से ही इशांत शर्मा टीम में वापिस जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं।
इशांत शर्मा का टेस्ट करियर रहा बेहद शानदार
जानकारी के लिए बता दें कि 34 वर्षीय इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 100 से ज़्यादा टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही इशांत ने 105 टेस्ट मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इन मुकाबलों में उन्होंने 32.4 के औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 311 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 11 “फाइव विकेट हॉल” और 10 “फोर विकेट हॉल” भी अपने नाम किए हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन टेस्ट में 7/74 रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
यह भी पढ़िये :