International Cricket: बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भाई-भतीजावाद देखने को मिलता है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां टीम में जगह पाने के लिए आपका खेल दिखाना जरूरी है। अगर आप अपने हुनर में पक्के नहीं हैं, तो बीसीसीआई का चीफ भी आपको टीम में शामिल नहीं करवा सकता।
बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में कुछ परिवार ऐसे हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी क्रिकेट खेल रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके दादा भी इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) खेल चुके हैं।
इन 3 खिलाड़ियों के दादा ने खेला International Cricket
1. करन ब्रदर्स
इस लिस्ट में पहले नंबर पर करन ब्रदर्स का नाम आता है। सैम, बेन और टॉम करन ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) खेलकर अपने खानदान का नाम रोशन किया। सैम और टॉम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं, जबकि बेन ज़िम्बाब्वे की टीम का हिस्सा हैं। उनके पिता, केविन मैल्कम करन, और दादा, केविन पैट्रिक करन, भी ज़िम्बाब्वे (तब रॉडीशिया) के लिए खेल चुके थे।
2. लोगान वैन बीक
लिस्ट में दूसरे नंबर पर लोगान वैन बीक (Logan van Beek) का नाम हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड के लिए घरेलू मैच और नीदरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके दादा सैमी गुइलेन जो, दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर थे। 1950 के दशक में वेस्ट इंडीज और न्यूज़ीलैंड दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेला है। वहीं, बीक ने अपने करियर में 33 वनडे मैचों में 21.68 की औसत से 477 रन बनाए और 46 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 30 T20I मैच खेले है और 102 रन जड़े.
3. पॉल शीहान
लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर पूर्व खिलाड़ी पॉल शीहान (Paul Sheahan) शामिल हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 31 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले हैं। उनके परादादा विलियम कूपर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। बता दें कि, पॉल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जो 31 टेस्ट मैच खेले है उनमें 33.91 की औसत से 1594 रन बनायए है। टेस्ट में उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक और 3 वनडे में 75 रन पॉल शीहान के नाम दर्ज है।