Increasing-Weight-Ruined-The-Career-Of-These-3-Players-Of-Team-India-There-Was-No-Dearth-In-Talent

2. रमेश पवार

Ramesh Pawar

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पवार (Ramesh Pawar) का नाम है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उनके खेल में उनका वजन हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा। अपने बढ़े हुए वजन के कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल सके। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 32 वनडे मैचों में 34 विकेट और दो टेस्ट मैचों में 6 विकेट लिए थे.