भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा, इस महीने खेले जाएंगे मैच

IND and AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टीम इंडिया (Team India) के साथ सीरीज खेलने भारत आएगी. यह सीरीज अगले साल जनवरी में खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमें एसीसी (ACC) और आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलती थीं. दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी. इससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की शुरुआत होगी.

IND and AFG पहली बार खेलेंगे बाइलेटरल सीरीज

Ind Vs Afg
Ind Vs Afg

यह पहली बार है कि भारत और अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में किसी बाइलेटरल सीरीज में आमने-सामने होंगे। सीरीज के पहले मैच की मेजबानी पीसीए स्टेडियम मोहाली 11 जनवरी को करेगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. आपको बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है. ऐसे में हर टीम इस वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी तैयारियां कर रही है.

अफगानिस्तान का भारत का T20I दौरा (2024):

डेट  मैच  वेन्यू 
जनवरी 11 पहला  T20I आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
जनवरी  14 दूसरा T20I होलकर स्टेडियम, इंदौर
जनवरी  17 तीसरा T20I एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

Afghanistan Cricket Team
Ind Vs Afg

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी विश्व चैंपियन टीमों को हराया था. टीम ने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले, जिनमें से 4 मैच जीते। अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में यह उनका सर्वश्रेष्ठ विश्व कप था। हालांकि, टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. लेकिन टीम आखिरी के कुछ मैचों तक सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई थी. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

संजू सैमसन का करियर हुआ खत्म, वनडे के बाद अब‌ टी20 टीम में भी नहीं मिली जगह, अब भारत छोड़ इस देश के लिए खेल सकते हैं क्रिकेट