Ind Vs Aus Series Se Pehle Shubman Gill Aur Rohit Sharma Par Sapna Chaudhary Ne Diya Bayaan
IND vs AUS series se pehle shubman gill aur rohit sharma par sapna chaudhary ne diya bayaan

IND vs AUS : भारतीय टीम इस समय के नए दौर से गुजर रही है. जहां शुभमन गिल को वनडे टीम (IND vs AUS) का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं, रोहित शर्मा के संन्यास की अफवाहों से खबरों का बाजार गर्म है. ऐसे में दोनों ही भारतीय खिलाड़ी सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर बड़ा बयान दिया है.

सपना चौधरी ने क्या दिया बयान?

हरियाणा की शान सपना चौधरी हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिखाई दी थी. जहां उनसे एक सवाल किया गया कि, “अगर आपको किसी भारतीय क्रिकेटर के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिले तो आप किसे चुनेंगी?” सपना ने झट से शुभमन गिल का नाम लिया. लेकिन शुभांकर ने हंसते हुए कहा कि, गिल तो आपसे काफी छोटा है, सपना ने फिर जवाब दिया, “ठीक है, तो फिर रोहित शर्मा ही सही, वो छोटा बच्चा नहीं है.”

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी. इस सीरीज में 7 महीने बाद हिटमैन और विराट कोहली मैदान पर वापसी करने वाले हैं. दोनों ही सीनियर खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे. गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार अगुवाई की है और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था.

IND vs AUS: कहां देख सकते हैं लाइव मैच ?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के वनडे और टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे, जबकि जियो और हॉस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. सभी मुकाबलों का समय भारतीयअनुसार सुबह 9 बजे है.

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जयसवाल.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, जोश इंग्लिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा.

# दिन / तारीख मैच स्थान (Venue) समय (भारत)
1 रविवार, 19 अक्टूबर 2025 1st ODI Perth Stadium, Perth सुबह 09:00 AM IST
2 गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 2nd ODI Adelaide Oval, Adelaide सुबह 09:00 AM IST
3 शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 3rd ODI Sydney Cricket Ground, Sydney सुबह 09:00 AM IST

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...