दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होंगे KL Rahul? अब इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम में मिल सकता है मौका ∼
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 132 रनों से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि इस मुकाबले में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) का इस टेस्ट मैच में भी लचर प्रदर्शन जारी रहा। ऐसे में टीम से उनको निकालकर किसी और खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाने की मांग उठने लगी है।
KL Rahul का फ्लॉप शो जारी

दरअसल, नागपुर में खेले गए मैच में भारत ने कंगारुओं को बड़े अंतर से मात दे दी। कप्तान रोहित शर्मा ने फ्रंट से लीड करते हुए पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। लेकिन टीम के ओपनर केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 71 गेदों में महज़ 20 रन ही बनाए। अमूमन ऐसा होता है कि अगर कोई बल्लेबाज़ 50 से ज़्यादा बॉल खेल लेता है तो उसे पिच का मिज़ाज और गेंद समझ में आने लगती है। हालांकि केएल राहुल ने कंगारू डेब्यूटंट टॉड मर्फी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
पिछले एक साल में कोई 50 नहीं

केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से टीम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, इसका कारण उनका ख़राब प्रदर्शन है। बता दें कि दांए हाथ के इस बल्लेबाज़ ने पिछले एक साल में कोई अर्धशतक तक नहीं लगाया है। 2022 के बाद से केएल महज़ 137 रन ही बना सके हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो केएल राहुल किसी भी फॉर्मेट में बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज़ से भारत के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में केएल राहुल भारतीय टीम की वो कमज़ोर कड़ी हैं जिससे टीम जल्द निजात पाना चाहेगा।
शुभमन गिल करेंगे केएस राहुल को रिप्लेस

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ शुभमन गिल के सितारे खूब चमक रहे हैं। 23 साल के शुभमन गिल इस वक्त भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बनकर उभरे हैं। टेस्ट हो या टी-20 और वनडे, हर जगह शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके शुभमन गिल ने 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ स्कोर उनका 110 है।
शुभमन गिल ने हाल ही में एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाकर कीर्तिमान बनाया। ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह उन्हें मौका दिया जाएगा।
मैच हारने के बाद भड़क गए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार