भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाई दिनों में 480 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज बीते 2 दिनों से क्रीज पर अंगद की तरह पैर जमाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत की लगभग 6 साझेदारियों की 50-50 पार्टनरशिप के चलते टीम ने 571 रन बना लिए। दिन का खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 3/0 रहा।
कोहली ने खेली यादगार पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जड़ दिया। ये विराट कोहली की इंटेरनेशनल क्रिकेट की 75वीं सेंचुरी थी। इसी के साथ कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है तथा क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने आज चौथे दिन बहुत ही तगड़े मूड में बल्लेबाजी की है, फैंस के साथ-साथ तमाम खिलाड़ी भी उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गए। कोहली इस पारी में 186 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली ने इस पारी में कंगारुओं के सभी गेंदबाजों को धोया। वहीं उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल के साथ मिलकर 58 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। जिसके बाद कोहली ने जडेजा के साथ 64 रनों की साझेदारी की। फिर कोहली ने केएस भरत के साथ मिलकर टीम के लिए 84 रन जोड़े। और आखिर में अक्षर पटेल के साथ कोहली ने 162 रनों की बड़ी साझेदारी करके टीम को बढ़त दिलाई और भारत का स्कोर भी साढ़े 500 रनों के पार पहुंचाया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी विकेट के लिए तरसते दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: चौथे टेस्ट के बीच पसरा मातम, सेलेब्रेशन के जोश में चोटिल हुआ खिलाड़ी पहुंचा अस्पताल, वायरल हुआ वीडियो
भारतीय बल्लेबाजों ने बयान नया रिकॉर्ड
IND vs AUS: साझेदारियों के मामले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक अनोखा नियम अपने नाम कर लिया है। दरअसल पहले 6 विकेटों के लिए 50 रन या उससे ज्यादा की साझेदारी करने वाली भारत पहली टीम बन गई है। पहले विकेट के लिए गिल और रोहित ने 74 रनों की साझेदारी टीम को मजबूत शुरूआत दी। जिसे रोहित (35) के आउट होने के बाद गिल ने पुजारा के साथ कायम रखा और दोनों ने मिलकर टीम के लिए 114 रनों की बड़ी साझेदारी भी की।
जिसके बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल (128), रविंद्र जडेजा (28), केएस भरत (44) और अक्षर पटेल (79) के साथ मिलकर 4 अलग-अलग विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी कर बड़ा कीर्तिमान रच दिया। बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन के कारण ही टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 571 रन बना लिए। गौर करने वाली बात यह है की चोटिल होने के कारण अय्यर इस पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं, लेकिन अभी मैच में भारत के पास 88 रनों की लीड बाकी है।
इसे भी पढ़ें:- फिफ्टी से चूकने के बाद बुरी तरह झल्लाए केएस भरत, अपने ही सिर पर दे मारा बल्ला, वायरल हुआ गुस्से का VIDEO