Ind Vs Ban: 3 Big Players Of Team India Will Not Be Included In Bangladesh Test Series

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए शुरू होने से पहले फैंस के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। 19 सितम्बर से शुरू होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा को अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल का चयन पहले ही किया जा चुका है। हालांकि इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के 3 बड़े खिलाड़ी इस श्रृंखला से बाहर है,आगे उनके बारे में हम विस्तार से बात करने वाले है। 

1.मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप 2023 के बाद से ही चोट के कारण क्रिकेट के एक्शन से दूर है। वह एनसीए में रिकवर हो रहे है, इस कारण वह 19 सितम्बर से शुरू होने वाली भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। फैंस का यह मानना है की बांग्लादेश सीरीज में रोहित शर्मा को अगुवाई वाली भारतीय टीम को मोहम्मद शमी के न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

2.हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि हाल ही में उन्हें रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए देख गया है, जिसके बाद से यह संभावना व्यक्त की जा रही है की हार्दिक पांड्या की जल्द ही टेस्ट स्क्वॉड में वापसी हो सकती है। ऐसे में फैंस का यह मानना है की अगर हार्दिक पांड्या भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में ही टीम इंडिया का हिस्सा होते तो भारतीय टीम और मजबूत हो सकती थी। 

यह भी पढें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को कांटे की टक्कर देंगे ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, आकंड़ें देखकर गंभीर पकड़ रहे हैं माथा

3.सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन वह भी इन दिनों दोबारा से टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाने को कोशिश में जुटे हुए हैं। हाल ही में भारतीय बल्लेबाज बुची बाबू टूर्नामेंट में दिखाई दिए थे और उन्हें दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भी चुना गया था लेकिन चोट के चलते वह बाहर हो गए।

फैंस का यह मानना है की अगर वह भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया के दल का हिस्सा होते तो भारतीय टीम का बल्लेबाजी आक्रमण और मजबूत हो सकता था।

यह भी पढ़ें : Sunil Gavaskar ने भारतीय क्रिकेट के डॉमेस्टिक स्ट्रक्टर पर खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी की तरफ किया इशारा

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...