Bangladeshi Cricketer'S Brother Died In Riots
IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। पड़ोसी देश 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs BAN) खेलने भारत आएगा। हालांकि, भारत आने से पहले बांग्लादेश में घरेलू हालात खराब हो गए हैं। सरकार के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन ने पूरे देशभर में दंगों का रूप ले लिया है। इसी बीच एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। एक बांग्लादेशी खिलाड़ी के भाई को इन दंगों में अपनी जान गंवानी पड़ी है।

गम में डूबी पूरी टीम

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश की टीम को 19 सितंबर से भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) खेलनी है। मगर इससे पहले उनके लिए बेहद बुरी खबर आई है। बांग्लादेशी खिलाड़ी अनामुल हक (Anamul Haque) के भाई की दंगों में मौत हो गई है, जिससे वे काफी आहत हैं। उन्होंने खुद भावुक होते हुए इस बात की मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि देशभर में चल रहे दंगों में उनके भाई जैसे दोस्त की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुके इन 2 खिलाड़ियों की होगी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया से छुट्टी, गंभीर नहीं देंगे मौका

क्या बोले अनामुल हक?

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेशी खिलाड़ी अनामुल हक ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए इस बुरी खबर की जानकारी दी। उन्होंने कहा,

“मेरे एक दोस्त, जो मेरे लिए भाई जैसा था उसकी विरोध प्रदर्शन में मौत हो गई है। हम बहुत करीब थे। जब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो भावुक हो जाता हूं। मैं कामना करता हूं कि इस तरह की ट्रेज़डी और ट्रॉमा किसी के साथ न हो। मैं भी चट्टोग्राम में था, इसलिए मैं ढाका में अपने परिवार तक नहीं पहुंच सका। इस त्रासदी से हर कोई किसी न किसी रूप में प्रभावित हुआ।”

ऐसा IND vs BAN कार्यक्रम –

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

पहला टेस्ट – 19 सितंबर से, चेन्नई
दूसरा टेस्ट – 27 सितंबर से, कानपुर

पहला टी20 – 6 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा टी20 – 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20 – 12 अक्टूबर, हैदराबाद

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की छिनी कप्तानी, सरफराज खान के अंडर खेलेंगे ये टूर्नामेंट, टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए करनी मशक्कत