Posted inक्रिकेट

भारत का साथ देना बांग्लादेशी क्रिकेटर को पड़ा महंगा, BCB सदस्य ने साधा निशाना

भारत का साथ देना बांग्लादेशी क्रिकेटर को पड़ा महंगा, Bcb सदस्य ने साधा निशाना

IND vs BAN: बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. आईपीएल 2026 से जब से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया गया है, जब से दोनों देशों के बीच दुश्मनी जैसा माहौल बना हुआ है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह बात अपनी इज्जत पर ले ली है, और एक के बाद एक नए विवाद खड़ा कर रहा है. मुस्तफिजुर के आईपीएल 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने आईसीसी से टी20 वर्ल़्ड कप 2026 के मैच भी भारत से बाहर रखवाने की मांग की है.

हालांकि ICC ने BCB की डिमांड को नकार दिया है. अब भारत की बैट कंपनी एसजी (SG) ने  बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ अपनी स्पॉनसरशिप रिन्यू करने से भी इनकार कर दिया है. वहीं, अब एक नया मामला सामने आया है, जहां बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने भारत का समर्थन किया है.

IND vs BAN: तमीम इकबाल ने क्या कहा?

दरअसल, तमीम इकबाल (IND vs BAN) ने हाल ही में क्रिकबज से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, “वर्तमान हालात बहुत नाजुक और गंभीर हैं. ज्यादातर मुद्दों को खुली बातचीत और संवाद से सुलझाया जा सकता है. इसलिए सभी को मिलकर, एकजुट होकर कोई रास्ता निकालना होगा. सबसे पहले हमें यह गहराई से समझना चाहिए कि आज बांग्लादेश क्रिकेट विश्व पटल पर किस मुकाम पर खड़ा है और आने वाले समय में इसकी दिशा क्या होनी चाहिए. तभी कोई सही निर्णय लिया जा सकता है. आज लिया जाने वाला कोई भी फैसला अगले दस सालों तक इस खेल को प्रभावित करता रहेगा. इसलिए हर कदम बांग्लादेश क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों के दीर्घकालिक हित को ध्यान में रखकर ही उठाया जाना चाहिए.”

तमीम ने क्या दिया रिएक्शन?

तमीम के बयान से BCB बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक अहम सदस्य नजमुल इस्लाम अब बौखलाए हुए हैं. उन्हें पूर्व कप्तान का बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया है. यहां तक की नजमुल इस्लाम ने तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट तक कह दिया है. अधिकारी ने कहा, “इस बार, बांग्लादेश ने एक पक्के भारतीय एजेंट की आत्म-अभिव्यक्ति देखी है. हालांकि भारतीय एजेंट कहलाए जाने के बाद तमीम इकबाल ने चुप्पी साधी हुई है. वहीं, भारत का एक्शन देखकर बांग्लादेश में हंगामा मचा हुआ है. आने वाले दिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए उथल-पुथल से भरे होने वाले हैं.

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट के 5 सबसे बड़े विवाद, एक में मैच में मच गया था घमासान

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...