IND vs BAN: टीम इंडिया लगभग डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से 2 मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। यह भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का पहला रेड बॉल असाइनमेंट होगा। विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टेस्ट प्रारूप में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। मगर दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसके चलते फैंस थोड़े विचलित नजर आ रहे हैं।
बांग्लादेश बनेगा टीम इंडिया के लिए खतरा
दरअसल, बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान जाकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 – 0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत के खिलाफ सीरीज से पहले उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा। दूसरी तरफ टीम इंडिया व्यस्त आगामी कार्यक्रम को देखते हुए इस श्रृंखला के लिए जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दे सकती है। वहीं, मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट से अब तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय फैंस चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब
यह खिलाड़ी बनेगा संकटमोचक
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार के कन्धों पर हो सकती है। मगर इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने टी20 और वनडे में अपना डेब्यू कर लिया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब तक उन्हें नहीं आजमाया गया है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वे अपना पहला इंटरनेशनल रेड बॉल मैच खेल सकते हैं।
शानदार हैं आंकड़ें
अर्शदीप सिंह ने टी20 प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अब तक खेले 54 मुकाबलों में 18.76 की औसत और 8.38 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 83 विकेट झटके हैं। उन्होंने भारत को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 8 वनडे मैचों में 12 विकेट झटके हैं। ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ वे टेस्ट प्रारूप में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची