Ind Vs Ban Will Prove To Be The Last Test Series For These 3 Indian Players
IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया पिछले काफी हफ़्तों से ब्रेक पर थी। मगर अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेपॉक में, जबकि दूसरा मैच 27 नवंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस श्रृंखला के लिए लम्बे समय के बाद विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है। मगर आज हमारे इस आर्टिकल के जरिए हम जानने की कोशिश करेंगे कि किन खिलाड़ियों के लिए यह अंतिम सीरीज साबित हो सकती है।

इन भारतीय खिलाड़ियों की साबित होगी IND vs BAN आखिरी सीरीज

1.आर अश्विन:

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लम्बे समय से भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं। वे गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि वे 100 टेस्ट खेलने में सफल रहे। वहीं, बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भी उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है। मगर अब अश्विन 38 वर्ष के हो चुके हैं और गौतम गंभीर हेड कोच बनने से पहले ही कह चुके थे कि वे युवा खिलाड़ियों को वरीयता देंगे। ऐसे में अश्विन ने सन्यांस लेने के लिए कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, इस दिन खलेंगे अपना विदाई मैच

2.केएल राहुल :

Kl Rahul
Kl Rahul

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल के लिए हालिया समय अच्छा नहीं गुजरा है। उनकी टीम में जगह पर बार बार सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके स्थान पर सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, खुद कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल के प्रदर्शन पर भरोसा दिलाया है। ऐसे में अगर 32 वर्षीय बल्लेबाज बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ फ्लॉप होता है, तो खुद हिटमैन ही उन्हें बाहर का रास्ता दिया देंगे।

3.रविंद्र जडेजा :

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) के बाद सन्यांस का ऐलान कर चुके हैं। गौरतलब है कि जड्डू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी थी। ऐसे में अब वे रेड बॉल क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। जडेजा ने भारत के लिए अब तक 72 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 294 विकेट के साथ – साथ 36.14 की औसत से 3036 रन भी बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

"