Ind-Vs-Eng-England-Won-The-Toss-And-Chose-Bowling-Hardik-Pandya-Out-Of-Playing-Xi

IND vs ENG: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 29 आज भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से विपरीत देखने को मिला है। भारत ने एक ओर जहां अपने सभी मैच जीत हैं। वहीं, इंग्लैंड को 5 में से सिर्फ के एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। हालांकि, दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और एक फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। बहरहाल मुकाबले का टॉस हो चुका है और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

लखनऊ में मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की उपस्थिति में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के बीच सिक्का उछाला गया, जो इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। ऐसे में बटलर ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। लखनऊ को पिच को देखते हुए इस फैसले को सही कहा जा सकता है।

आपको बता दें कि इस मैदान पर खेले गए अब तक 12 वनडे मुकाबलों में से केवल 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 9 मैच पहले गेंदबाजी करनी वाली टीम के पक्ष में रहे। ऐसे में देखना दिलचप्स होगा कि इस मुकाबले का परिणाम क्या रहता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, महज 24 साल की उम्र में लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हैं?

Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने हार्दिक समेत इस खिलाड़ी को किया बाहर, अब ऐसी हैं भारत की प्लेइंग Xi 
Ind Vs Eng

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चौका रोकने के चक्कर में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में बरक़रार हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर के स्थान पर एक बार फिर मोहम्मद शमी के रूप में एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाया गया है। दूसरी तरफ खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम से छिनी कप्तानी, 53 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना पाकिस्तान टीम का नया कप्तान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...