Ind-Vs-Eng-Indian-Physically-Disabled-Cricket-Team-India-Squad-Announced-For-T20-Series-Against-England

 IND vs ENG: टीम इंडिया (IND vs ENG) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. दोनों टीमें इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगी. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान हो गया है.

 IND vs ENG: Team India का हुआ ऐलान

Team India

दरअसल, इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट (IND vs ENG) टीम अपना पहला भारत दौरा करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 28 जनवरी को एनएमएस बी ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. ऑलराउंडर विक्रांत केनी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 16 सदस्यीय भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे।  वहीं जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज वसीम इकबाल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

सीरीज के लिए तैयार हैं Team India

Team India

IND vs ENG: इस सीरीज का आयोजन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद द्वारा किया जा रहा है और इसे बीसीसीआई का समर्थन प्राप्त है. महाराष्ट्र के नागपुर में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह शिविर राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान रोहित झालानी की देखरेख में आयोजित किया गया। जहां भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की.

भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम:
विक्रांत केनी (कप्तान) (मुंबई), वसीम इकबाल (उप-कप्तान) (जम्मू और कश्मीर), स्वप्निल मुंगेल (महाराष्ट्र), शनमुगम डी (तमिलनाडु), जाफर अमीन भट (जम्मू और कश्मीर), राधिका प्रसाद (उत्तर प्रसाद) ,रविन्द्र सांते। (मुंबई), योगेन्द्र बी (मध्य प्रदेश), लोकेश मार्गडे (विदर्भ), माजिद आह मगरे (जम्मू और कश्मीर), पवन कुमार (हरियाणा), एमडी सादिक (दिल्ली), दुव्वुरु अखिल रेड्डी (आंध्र प्रदेश), आमिर हसन (जम्मू) और कश्मीर), सनी (हरियाणा), शिव शंकर जीएस (कर्नाटक)।

यह भी पढ़ें: भारत से गद्दारी करने वाले इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला ज़हर, कहा- टी20 वर्ल्ड कप में इन्हें छोडूंगा नहीं…’,

केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई जगह पक्की, लेकिन करना होगा ये काम, जानकर फैंस के भी उड़ जाएंगे होश

"