Icc-Reprimanded-Jasprit-Bumrah-For-This-Mistake-In-Ind-Eng-1St-Test-Match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन तक भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन चौथे दिन के दूसरे सेशन तक इंग्लैंड ने बढ़िया वापसी करते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आइये आपको पूरी घटना की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs ENG: आपस में भिड़े बुमराह और पोप

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 82वें ओवर की है, जब दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की एक गेंद पर पोप लेग-बाय का एक रन के लिए दौड़ रहे थे। मगर इसी दौरान वो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टकरा गए। दोनों खिलाड़ियों का कंधा एक-दूसरे से टकरा गया, जिसके बाद बुमराह थोड़े गुस्से में नजर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई।

मगर तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बीच में आए और मामले को शांत किया। इस पूरे वाकिए की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें रोहित शर्मा इंग्लिश बल्लेबाज का कंधा थप-थपाकर मामले को शांत करते हुए दिख रहे हैं। आप भी इस मामले की वीडियो नीचे देख सकते हैं।

https://twitter.com/i/status/1751460907388186961

यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली

IND vs ENG: ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 436 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और बड़ी लीड हासिल की। मगर इसके बाद ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 400 रन के पार पहुंचाई।

पोप ने ने 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाए। वे अपने दोहरे शतक से जरूर चूक गए, लेकिन इंग्लैंड का स्कोर 420 तक पंहुचा दिया। इस तरह भारत को आखिरी पारी में 231 रन का लक्ष्य मिला। खबर लिखे जाने तक भारत ने 23 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। अब मेजबानों को जीत (IND vs ENG) के लिए 159 रन और बनाने हैं।

यह भी पढ़ें: भारत को मिला विराट कोहली से भी खतरनाक खिलाड़ी, रणजी में मचा रहा है कोहराम, जल्द टीम इंडिया में लेगा एंट्री

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...